RRR को बताया तमिल फिल्म, ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा

RRR को बताया तमिल फिल्म, ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अपने पॉडकास्ट 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' (Armchair Expert) पर डैक्स शेफर्ड (Dax Shepard) के साथ बातचीत करते हुए उनकी गलती सुधारने के चक्कर में खुद गलती कर बैठीं. जब डैक्स शेफर्ड ने 'आरआरआर' (RRR) को बॉलीवुड फिल्म कहते हुए तारीफ की और कहा बॉलीवुड (Bollywood) बहुत आगे बढ़ रहा है तो प्रियंका ने टोकते हुए कहा, यह एक तमिल फिल्म है.

प्रियंका ने कहा, "यह बिग, मेगा, ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म की तरह है जैसे की हमारे यहां एवेंजर्स है”.

कुछ दिन पहले ही ऑस्कर (Oscar) अवार्डस में  RRR के नातू-नातू (Natu-Natu) गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने की कैटेगरी में अवार्ड मिला था. इसकी स्क्रीनिंग लॉस एंजेलिस में हुई थी, जहां प्रियंका चोपड़ा भी उपस्थित थीं. प्रियंका ने एस एस राजामौली (S.S Rajamouli) के साथ फोटो शेयर किया था, और पूरे RRR की टीम को बधाई दी थी.  

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास एक नाजुक स्थिति में तब आ गईं, जब उन्होंने  एनटीआर जूनियर (NTR Junior) और राम चरण (Ram Charan) अभिनीत तेलुगू फिल्म आरआरआर का उल्लेख एक तमिल फिल्म के रूप में किया.

सोशल मीडिया यूजर्स  ट्विटर पर अपनी राय साझा कर रहे हैं. अभिनेत्री के बयान को सोशल मीडिआ में आते ही लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग उन्हें बोलने से पहले रिसर्च करने की सलाह दे रहे हैं. 

एक यूजर ने कहा यदि ऐसा माना जाता है तो प्रियंका चोपड़ा को भारतीय सिनेमा पर स्पष्टता का अभाव है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "आरआरआर एक मूल तेलुगू फिल्म है, एक तमिल फिल्म नहीं." 

कुछ ने कहा ‘वह इसका जिक्र करने से पहले कुछ शोध कर सकती थी, या सिर्फ भारतीय फिल्म कह सकती थी’. एक यूजर ने लिखा, "आरआरआर को एक मूर्ख ही तमिल फिल्म बोल सकता है, जबकि यह एक तेलुगु फिल्म है.”


Image Source


यह भी पढ़ें: Tu Jhooti Main Makkar Box Office Collection: फिल्म ने की 200 करोड़ की कमाई, भारत और दुनिया भर में कमाया नाम

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com