
हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया गया. राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फ़िल्म ‘डंकी’ (Dunki) की शूटिंग पूरी करने के वाले अभिनेता के अलावा, इस फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और काजोल (Kajol) भी शामिल हुए. इस फेस्टिवल में जब मंच पर फ़िल्म ‘जीरो’ (Zero) के स्टार को सम्मानित किया जा रहा था, तब आगे की सीट पर बैठीं प्रियंका चोपड़ा उसके लिए चीयर करती नज़र आईं.
शाहरुख़ खान के एक फैन पेज द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में शाहरुख़ के मंच पर जाते ही, प्रियंका चोपड़ा उनके लिए ताली बजाती नज़र आ रही हैं. इस समारोह में दोनों को अलग-अलग, रेड कार्पेट पर पोज़ देते देखा गया. इतना ही नहीं, इस फेस्टिवल में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) की स्क्रीनिंग दिखाई गई. इस फ़िल्म की अभिनेत्री काजोल (Kajol) भी इस समारोह में शामिल हुईं.
इस इवेंट के एक वीडियो में, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है, मंच पर शाहरुख और काजोल दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख को उनकी फिल्म ‘बाज़ीगर’ (Baazigar) का एक आइकॉनिक डायलॉग बोलते देखा जा सकता है. शाहरुख़ कहते दिख रहे हैं, कि 'हार कर जीतने वाले को ही बाज़ीगर कहते हैं', यह सुनते ही दर्शकों की आवाज़ और तेज़ हो जाती है और वह उनका हौसला बढ़ाते हैं.
शाहरुख खान एक लंबे अंतराल के बाद, साल 2023 में बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. साल 2018 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म ‘ज़ीरो’ के बाद, 25 जनवरी को उनकी फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज होने वाली है. पठान के अलावा, शाहरुख की साल 2023 में दो और फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं, इनमें से एक है ‘डंकी’ और दूसरी है ‘जवान’ (Jawan).
यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहने पर विक्की कौशल ने दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो