अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ में पृथ्वीराज सुकुमारन की हुई एंट्री
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फ़िल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मंगलवार को अपनी मराठी फ़िल्म ‘वेदत मराठे वीर दौडले सात’ (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) की घोषणा करने के बाद, बुधवार को अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) की कास्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का स्वागत किया.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “#बड़े मियाँ छोटे मियाँ परिवार अब और बड़ा हो गया है और कैसे! इस क्रेज़ी एक्शन रोलरकोस्टर में आपका स्वागत है, पृथ्वीराज सुकुमारन. आइए रॉक इट बडी.”
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज सुकुमारन कबीर नाम के मुख्य विलेन की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. फ़िल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff) मुख्य भूमिका में हैं. फ़िल्म का लेखन और निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र (Ali Abbas Zafar) कर रहे हैं. इसके साथ ही अली अब्बास ज़फ़र, वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और हिमांशु किशन मेहरा (Himanshu Kishan Mehra) के साथ मिलकर इस फ़िल्म के सह-निर्माता भी हैं. फिल्म के साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की उम्मीद है.
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की बात करें, तो अभिनेता केवल इसी फ़िल्म में नकारात्मक भूमिका निभाते नज़र नहीं आएँगे, बल्कि वह प्रभास (Prabhas) की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सलार’ (Salaar) में भी विरोधी भूमिका में दिखेंगे. पृथ्वीराज ने साल 2012 में रिली हुई फ़िल्म ‘अय्या’ (Aiyyaa) में रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद, उन्हें ‘औरंगज़ेब’ (Aurangzeb) और ‘नाम शबाना’ (Naam Shabana) जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी देखा गया था.
पृथ्वीराज की आने वाली फ़िल्मों की बात करें, तो वह ‘खलीफा’ (Khalifa), ‘विलायथ बुद्ध’ (Vilayath Buddha) और ‘कालियान’ (Kaaliyan) में नज़र आएंगे. इसके अलावा, वह जल्द ही मोहनलाल की फ़िल्म ‘लूसिफर 2’ (Lucifer 2) के साथ निर्देशन में वापसी करने के लिए भी तैयार हैं. यह फ़िल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘लूसिफ़र’ (Lucifer) का अगला भाग है.
यह भी पढ़ें: Bholaa Poster: कौन है वो? अजय देवगन ने रिलीज़ किया रहस्यमयी फर्स्ट लुक पोस्टर