
पिछले साल आई वेब सीरीज़ Scam 1992 में अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाले Pratik Gandhi अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म Dedh Bigha Zameen के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. फिल्म Dedh Bigha Zameen की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया. फिल्म की शूटिंग फिलहाल झांसी शहर में चल रही है. Pratik Gandhi ने खुद यह खबर अपने फैंस के साथ साझा की.
Pratik Gandhi ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "आम इंसान की खास लड़ाई, अपने हक के लिए. पेश है Dedh Bigha Zameen का पहला पोस्टर. फिल्म की शूटिंग आज शुरू होने जा रही है."
Dedh Bigha Zameen में Pratik Gandhi के साथ अभिनेत्री Khushali Kumar भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन Pulkit ने किया है. वहीं फिल्म के निर्माण Bhushan Kumar व T Series, Hansal Mehta, Shaailesh R Singh और Krishan Kumar द्वारा किया जाएगा. फिल्म का संगीत भी T Series द्वारा ही होगा.
41 साल के Pratik Gandhi ने 15 साल तक गुजराती फिल्मों में काम किया है. वहीं बॉलीवुड की 1-2 फिल्मों में उनको सहायक किरदार ज़रूर मिले, लेकिन पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट वेब सीरीज Scam 1992 ने दर्शकों को उनकी अदाकारी का फैन बना दिया. इस सीरीज़ में उन्होंने साल 1992 में हुए स्टॉक मार्केट घोटाले के मास्टरमाइंड Harshad Mehta का किरदार निभाया था. इसके अलावा अभिनेता ने कुछ अंग्रेजी फिल्मों में भी अभिनय किया है. फिलहाल वो फिल्म Dedh Bigha Zameen की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरों के मुताबिक, फिल्म Atithi Bhooto Bhava और Wo Ladki Hai Kahan में भी Pratik Gandhi नज़र आएंगे.