Prabhas: Pooja Hegde के साथ अभिनेता की फिल्म, Radhe Shyam का एक नया पोस्टर आया सामने

Prabhas: Pooja Hegde के साथ अभिनेता की फिल्म, Radhe Shyam का एक नया पोस्टर आया सामने

Prabhas अपनी फिल्म Baahubali से देश भर में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं. अब दर्शकों में उनकी अगली फिल्म को भी लेकर उत्साह है. उनकी फिल्म Radhe Shyam की चर्चा काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही है. दो महीने पहले Prabhas की फिल्म, Radhe Shyam का पहला पोस्टर सामने आया था. अब जन्माष्टमी के अवसर पर फिल्म का दूसरा पोस्टर भी सामने आ गया है. फिल्म की कहानी राधा और कृष्ण के प्रेम की तरह फिल्म के किरदार विक्रमादित्य और प्रेरणा की प्रेम कहानी है. Prabhas के साथ फिल्म में Pooja Hegde मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली हैं. Prabhas फिल्म में विक्रमादित्य नाम का एक किरदार निभाने वाले हैं, वहीं Pooja Hegde फिल्म में प्रेरणा नाम का किरदार निभाएंगी. 

फिल्म के निर्देशक Radha Krishna Kumar ने ट्वीट करते हुए कहा "आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विक्रमादित्य और प्रेरणा आपको प्यार का नया मतलब बताएंगे. हम आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं" उन्होंने आगे कहा "हमने फिल्म पर बहुत कड़ी मेहनत की है. हमने दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हम जन्माष्टमी के खास अवसर पर फिल्म का पोस्टर जारी कर रहे हैं"

Radhe Shyam फिल्म 1970 के दशक की एक प्रेम कहानी है. फिल्म की शूटिंग मुख्यतः यूरोप के देशों में हुई है. बाकी की शूटिंग हैदराबाद में की गई है. फिल्म में Prabhas और Pooja Hegde दोनों ही एक बिल्कुल नए रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म देश भर में रिलीज होने वाली है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी. फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. Prabhas की पिछली फिल्म Saaho ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन समीक्षकों की ओर से फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. देखना दिलचस्प होगा की Prabhas और Pooja Hegde की यह जोड़ी दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.  

यह भी पढ़ें: Prabhas: Radhe Shyam का नया पोस्टर हुआ लॉन्च, जानिए कब होने जा रही है फिल्म रिलीज

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com