Prabhas Upcoming Movie: ‘Adipurush’ की शूटिंग हुई फिर से शुरू, अगले साल अगस्त में रिलीज़ होगी फिल्म

Prabhas Upcoming Movie: ‘Adipurush’ की शूटिंग हुई फिर से शुरू, अगले साल अगस्त में रिलीज़ होगी फिल्म

दक्षिण फ़िल्म इंडस्ट्री के 'बाहुबली', Prabhas इन दिनों काफ़ी सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता की कई बड़ी फिल्मों का उनके फैंस, बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. पहले ही इस खबर की पुष्टि हुई थी कि, फ़िल्म 'Adipurush' से अभिनेता बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे. अब खबर यह भी आई है कि, इस फ़िल्म की शूटिंग का एक और भाग कल मुंबई में शुरू किया गया है. फ़िल्म के इस भाग की शूटिंग महीने के अंत तक चलेगी.

दरअसल, अभिनेता Prabhas की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'Adipurush', एक भारतीय पौराणिक फ़िल्म होगी. यह फ़िल्म महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित है. फ़िल्म का निर्देशन Om Raut कर रहे हैं. यह फ़िल्म T-Series Films और Retrophiles के बैनर तले निर्मित हो रही है. इस फ़िल्म में Prabhas के अलावा Kriti Sanon, Saif Ali Khan और Sunny Singh भी नज़र आएंगे. Saif Ali Khan फ़िल्म में लंकेश की भूमिका निभाएंगे. फ़िल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में साथ रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म को अगले साल 11 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. इसकी जानकारी निर्देशक ने पहले ही ट्वीट कर दी थी.

फ़िल्म 'Adipurush' में Prabhas राम का किरदार निभायेंगे. वहीं सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Kriti Sanon ने, पहले ही मीडिया से बातचीत में फ़िल्म को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि, इस किरदार के साथ आने वाली जिम्मेदारियों का भी उन्हें एहसास है. पूरी टीम इस बात से भली-भांति परिचित है. वहीं लंकेश के किरदार में दिखने वाले Saif Ali Khan ने भी, मीडिया से बातचीत में इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित होने की बात की थी. इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई. निर्देशक ने फ़िल्म के मुहूर्त की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की थी. इस फ़िल्म के पोस्टर को पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. 

दक्षिण के सुपरस्टार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो अभिनेता की कई बड़ी फिल्मों का काम जारी है. अभिनेता जल्द ही, Pooja Hegde के साथ फ़िल्म Radhe Shyam में नज़र आएंगे. वहीं अभिनेता की एक्शन फ़िल्म Salaar भी अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री Shruti Haasan भी शामिल हैं. इससे इतना तो स्पष्ट है कि, Prabhas के फैंस का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण का किरदार निभाने पर बोले अभिनेता, कहा 'रावण का किरदार मजबूत और मजेदार है'

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com