Raghav Juyal: मज़ाक में बोली बात पड़ी बहुत महंगी, देनी पड़ी सफाई

Raghav Juyal: मज़ाक में बोली बात पड़ी बहुत महंगी, देनी पड़ी सफाई

Colors के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'Dance Deewane 3' के होस्ट Raghav Juyal का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. हाल ही में शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में Raghav Juyal पर लोगों ने, शो पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया है. 

वायरल वीडियो में, 'Dance Deewane 3' के होस्ट Raghav Juyal शो की एक कंटेस्टेंट गुंजन को मज़ाक में 'चाइनीज़' कहकर संबोधित कर रहे हैं. आपको बता दें, कि वीडियो में गुंजन को बुलाते हुए, Raghav Juyal ने 'मोमो' और 'चाऊमीन' जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया. हालांकि, Raghav ने यह बात मज़ाक में बोली थी, लेकिन अब यह मज़ाक उनपर काफी भारी पड़ रहा है. लोगों उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जातिवाद. Dance Deewane 3 के सेट पर Raghav Juyal ने असम की गुंजन सिन्हा को मोमो और चाइनीज़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके उसका परिचय दिया. Madhuri Dixit और Remo D Souza जैसे सेलेब्स ने इस पर कोई एतराजट नहीं किया. असम के लोग चाइनीज़ नहीं होते. ऐसे शो, जातिवाद टिप्पणी करते हैं."

लोगों के भड़कने के बाद Raghav Juyal ने दी सफाई 

शो पर किये मज़ाक का विवाद बनने के बाद, Raghav Juyal ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में Raghav Juyal ने अपने मज़ाक की सफाई देते हुए कहा, कि इतने बड़े शो के एपिसोड से मेरी छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद से मुझे काफी काफी ट्रोल किया जा रहा है. मुझे जातिवादी तक कहा जाने लगा है, लेकिन मैं बस इतना चाहता हूं, कि आप एक बार पूरा एपिसोड देखें.

Raghav Juyal ने वीडियो में आगे कहा, कि "गुंजन असम से इस शो में भाग लेने आई हैं. हम सभी से यह पूछते हैं, कि आपको क्या पसंद है और क्या करना पसंद है. इस बात पर गुंजन ने कहा, मुझे चाइनीज़ में बोलना पसंद है. हम शुरू से ही उन्हें पूछते थे, कि चाइनीज़ में बोलकर दिखाओ और वह मस्ती में बोलती भी थी. क्योंकि ज़ाहिर सी बात है, उसे चाइनीज़ नहीं आती है, तो ये सब सिर्फ मस्ती की बात थी. मैं सभी का काफी सम्मान करता हूं. नॉर्थ ईस्ट में मेरा परिवार रहता है, मैं तो खुद जातिवाद फैलाने वाले लोगों के विरोध में हूँ."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com