
इस समय बॉलीवुड (Bollywood) और राजनीति के बीच बन रहे इस नए रिश्ते पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि पहले भी फिल्मी सेलिब्रिटीज ने कई फिल्मी सितारों को छोड़, नेताओं से शादी की है और अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी राजनीतिक नेता के साथ घर बसाने के लिए एकदम तैयार नज़र आ रही हैं.
वैसे तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन आपको बता दें, कि बीती रात यानी कि 28 मार्च 2023 को परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां उनसे शादी को लेकर सवाल भी किया गया.
यह भी पढ़ें: भोला टीजर 2 रिलीज़: अजय देवगन और तबु की दमदार इमोशन और एक्शन से भरपूर
इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग अपनी शादी पर कुछ बयान तो नहीं दिया, लेकिन उनकी धीमी मुस्कुराहट ने इस सवाल का जवाब जरूर दे दिया था. असल में शादी का सवाल सुनकर परिणीति चोपड़ा शर्म से लाल हो गई थीं. उन्होंने सवाल को अनसुना करने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपनी खुशी को छिपा नहीं पायी. यही नहीं, वैसे तो खबर यह भी आ रही है कि परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से सगाई कर ली है. क्योंकि सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने तो इन कपल को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बधाई तक दे दी है.
इस ट्वीट में संजीव ने लिखा था कि वह परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देते हैं और वह दोनों प्यार, और कंपैनियनशिप के साथ खुश रहें. इसीलिए संजीव के इस ट्वीट के बाद यह कंफर्म माना जा रहा है कि दोनों वाकई एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने वाले हैं.
आपको बता दें, कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते की खबर तब सामने आई थी, जब उन दोनों को लगातार दो बार डिनर और लंच डेट पर साथ देखा गया था. हालांकि अब लोगों को दोनों की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बंग थ्योरी’ में माधुरी दीक्षित पर की गई टिप्पणी से भड़कीं जया बच्चन, कहा- ‘बड़ी गंदी जबान है’