Happy Birthday Parineeti Chopra: ट्रोल्स हों या अटपटे सवाल, अभिनेत्री के इन कमबैक्स को आप कर नहीं पाएंगे नज़रअंदाज़

Happy Birthday Parineeti Chopra: ट्रोल्स हों या अटपटे सवाल, अभिनेत्री के इन कमबैक्स को आप कर नहीं पाएंगे नज़रअंदाज़

हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेत्री Parineeti Chopra, अब किसी अलग परिचय का मोहताज नहीं है. ये एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपने करियर की पहली फ़िल्म के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी. फ़िर चाहे वो किसी चुलबुली लड़की का किरदार हो या उनके द्वारा निभाया गया कोई संजीदा किरदार. अपने अभिनय और अनोखे अंदाज़ से उन्होंने करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. मगर क्या आप जानते हैं, कि Parineeti कभी अभिनय जगत में आना ही नहीं चाहती थीं?

Parineeti Chopra का जन्म 22 अक्टूबर, 1988 को हरियाणा के अंबाला शहर में हुआ था. अपने 10 सालों के फिल्मी करियर में उन्होंने अब तक 14 फ़िल्मों में काम किया है. मगर जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि फ़िल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. Parineeti ने भी इन सबका सामना डट कर किया है. चाहे उनके वज़न को लेकर किया गया कमेंट हो, या उनकी फ़िल्म फ्लॉप होने को लेकर कोई तीखी टिप्पणी, उन्होंने कभी इनको खुद पर हावी नहीं होने दिया. आज अभिनेत्री के 33वें जन्मदिन के मौके पर, हम उनके कुछ ऐसे ही कमबैक्स की बात करेंगे.

1. वजन को लेकर किए गए कमेंट का दिया था करारा जवाब

साल 2014 की फ़िल्म 'Daawat E Ishq' के प्रोमोशन के लिए, फ़िल्म की टीम ने एक 'Food Yatra' की शुरुआत की थी. इस मौके पर एक रिपोर्टर द्वारा ये पूछे जाने पर, कि कहीं इस फूड ट्रिप से उनके वज़न पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा? उन्होंने तब इसका जवाब देते हुए कहा, "आपका ये सवाल ही बेबुनियाद है. अगर मेरा वज़न बढ़ता भी है, तो मैं कसरत करके वो घटा लूंगी, आप फ़िक्र न करें."

2. गाने पर किए गए ट्रोल्स के लिए किया था पोस्ट

साल 2017 में आई Parineeti Chopra की फ़िल्म 'Meri Pyaari Bindu' में अभिनेत्री ने प्लेबैक सिंगिंग भी की थी. तक उनके गाने को कई लोगों ने ट्रोल करते हुए, ऑटो ट्यून्ड बताया था. इसके जवाब में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टूडियो में गाना गाते हुए एक वीडियो जारी किया था.

3. लड़कियों को लेकर गलत टिपण्णी पर दिया था जवाब

फ़िल्म 'Shuddh Desi Romance' के प्रोमोशन के दौरान, एक रिपोर्टर द्वारा लड़कियों पर अटपटे कमेंट की Parineeti ने कड़े शब्दों में निंदा की थी. उन्होंने कहा था, कि "ये काफ़ी निराशाजनक है, कि आप ये सवाल पूछ रहे हैं." उनके इस जवाब को वहां उपस्थित सभी लोगों ने सराहा था.

4. माहवारी को लेकर दिया था स्पष्ट जवाब

Parineeti Chopra ने एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि सभी को माहवारी के बारे में पता होना चाहिए. एक पुरुष रिपोर्टर को इस बारे में प्रश्न करते हुए झिझकते देख अभिनेत्री ने कहा था, "एक 24 साल के लड़के होकर, अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है, तो ये बेहद शर्म की बात है. इस बारे में सभी को जागरूक होने की ज़रूरत है."

5. फोटोशूट को लेकर लोगों ने की थी निंदा

दरअसल, Parineeti Chopra के एक फोटोशूट को लेकर भी, लोगों ने उनकी खूब निंदा की थी. कोरोना के हालातों में फोटोशूट को लेकर लोगों का उन पर गुस्सा फूटा था. हालांकि, अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में बताया, कि उन्हें लोगों के हेट कमेंट्स और ट्रोल्स कभी प्रभावित नहीं करते.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Parineeti Chopra आखिरी बार फ़िल्म 'The Girl On The Train' में नज़र आईं थी. फ़िलहाल, वे अपनी फ़िल्म 'Uunchai' की शूटिंग कर रहीं हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com