इस हफ्ते ओटीटी पर नई रिलीज़, जरूर देखें

इस हफ्ते ओटीटी पर नई रिलीज़, जरूर देखें
hapabapa

ओटीटी(OTT ) प्लेटफॉर्मों ने मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचा दिया है, जो दर्शकों को उनके अंगुलियों पर अनलिमिटेड कंटेंट का एक्सपीरियंस देते हैं. सीधे दिल को छूने वाले थ्रिलर से लेकर दिल को छूने वाली रोमांस से भरपूर वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी हर हफ्ते अपने दर्शकों के लिए लेकर आता है, इन स्ट्रीमिंग सेवाओं पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं. देखिए पूरी लिस्ट.

1.पॉप कौन (Pop Kaun)

पॉप कौन की कहानी एक अमीर आदमी के बेटे साहिल (Kunal Khemu) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जो एक गैंगस्टर की बेटी पीहू (Nupur Sanon) से प्यार करता है. लड़की अपने पिता को शादी के लिए मनाने की कोशिश करती है. लेकिन लड़की के पिता उस लड़के पर शक करते हैं क्योंकि उस लड़के के बहुत सारे पिता होते हैं. जो कि इस सीरीज का नाम भी है. ‘पॉप कौन’ यानी कि पापा कौन? क्या लड़के को अपने असली पिता मिल पाएंगे? क्या लड़की के पापा उसके शादी उस लड़के से कर देंगे? देखिए ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर अभी. 

2. रॉकेट बॉयज़ सीजन 2 (Rocket Boys Season 2)

रॉकेट बॉयज़ दो असाधारण पुरुषों डॉ. होमी जे. भाभा (Dr. Homi J. Bhabha) और डॉ. विक्रम साराभाई (Dr. Vikram Sarabhai) की कहानी है. इस सीरीज की कहानी इंडियन नसकेंत स्पेस प्रोग्राम (Indian Nascent Space Program) को लेकर है. कहानी भारत देश के बारे में बताती है कि कैसे भारत देश एक ठोस, साहसी और स्वतंत्र राष्ट्र होने की ओर बढ़ रहा है. ये लंबे समय तक विज्ञान के क्षेत्र में स्वतंत्र भारत के विकास की कहानी है. इस सीरीज का पहला सीजन 4 फरवरी 2022 को सोनी लाइव (Sony Live) पर रिलीज किया गया था. पूरे 1 साल बाद इसका दूसरा सीजन 16 मार्च 2023 को सोनी लाइव पर स्ट्रीम किया गया है.

3. वाथी (Vaathi)

वाथी एक 2023 की भारतीय एक्शन फिल्म है, इस फिल्म की कहानी एक आदमी के जीवन को लेकर है. जो अपनी शिक्षा के लिए संघर्ष करता है. अगर स्टार कास्ट की बात की जाए तो धनुष (Dhanush) और संयुक्ता मेनन (Samyuktha Menon) लीड रोल में है. पी. साई कुमार (P. Sai Kumar), तनिकेला भरानी (Tanikella Bharani) और समुथिरकानी (Samuthirakani) सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. वाथी को अब आप आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. ऍम आई नेक्स्ट (Am I Next)

ये कहानी एक 14 साल की लड़की की है. जिसके साथ बलात्कार हो जाता है. और वे प्रेग्नेंट हो जाती है. ये लड़की अपने प्रेगनेंसी के अधिकारों के लिए समाज और अदालत से लड़ती है. ये कहानी लोगों को इमोशनली अपने आप से जोड़ती है. अगर स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस कहानी में अनुष्का से (Anushka Sey), नीलू डोगरा (Neelu Dogra), तारिक खान (Tariq Khan) और अहमर हैदर (Ahmer Haider) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को अब आप ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर देख सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com