नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर साधा निशाना, कहा “हम दोनों एक जैसे नहीं हैं”

नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर साधा निशाना, कहा “हम दोनों एक जैसे नहीं हैं”

Image Source

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर, अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर चर्चा में आ गईं है. जहां हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर, मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए उनपर धोखेबाजी का आरोप लगाया. वहीं अब नोरा ने ठगी मामले की सह आरोपी जैकलीन की परवरिश पर भी तंज कसा.

दरअसल, नोरा फतेही ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे माता पिता ने मुझे दूसरे लोगों का फायदा उठाने की शिक्षा देकर बड़ा नहीं किया. मेरे इरादे हमेशा से साफ थे और वैसे ही रहेंगे. हम दोनों कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते." नोरा के इस पोस्ट से फैंस के लिए इतना तो साफ हो गया, कि इसमें अभिनेत्री जैकलीन के बारे में ही बात कर रहीं हैं. उनका यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है, जब नोरा ने हाल ही में जैकलीन पर ठगी के मामले में अपना नाम जबरन घसीटने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है, कि बॉलीवुड की ‘डांसिंग दिवा’ नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज पर मानहानि का मुकदमा, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में दायर किया. जैकलीन के अलावा उन्होंने इस मामले में कई दूसरे मीडिया हाउस पर भी मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं इस बारे में बात करते हुए जैकलीन के वकील ने मीडिया को बताया, कि अभिनेत्री ने नोरा के बारे में कभी कोई बुरी बात नहीं कही. हालांकि अगर इस मुकदमे की कोई कॉपी उन्हें मिलती है, तो कानूनी तौर पर उसका जवाब जरूर दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही इन दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं नोरा फतेही ने अपना बयान दर्ज करवाते हुए यह भी कहा है, कि वह सीधी तरह से सुकेश को नहीं जानती थी. अभिनेत्री हाल ही में मलाइका अरोड़ा खान (Malaika Arora Khan) के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) में नज़र आईं थी.

यह भी पढ़ें: Sun Zara Teaser Out: रणवीर सिंह ने जैकलीन और पूजा के साथ किया रोमांस

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com