Neena Gupta: विवियन रिचर्ड (Vivian Richards) से करती थी प्यार, कहा ‘प्यार रातों रात नफरत में नहीं बदल सकता’

NEW DELHI, INDIA - JULY 23: Bollywood actor Neena Gupta during the promotion of her upcoming film Mulk at India Habitat Center on July 23, 2018 in New Delhi, India. (Photo by Amal Ks/Hindustan Times via Getty Images)
NEW DELHI, INDIA - JULY 23: Bollywood actor Neena Gupta during the promotion of her upcoming film Mulk at India Habitat Center on July 23, 2018 in New Delhi, India. (Photo by Amal Ks/Hindustan Times via Getty Images)

फिल्म 'बधाई हो' में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री Neena Gupta बॉलीवुड में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बोलने को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं। अब एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर Vivian Richards के बीच प्रेम संबंध और उनकी बेटी Masaba Gupta के बीच की कई निजी बातों के बारे में खुलासा किया है। अपनी लंबी फिल्मी पारी में Neena Gupta अब तक 60 से अधिक फिल्में,15 से अधिक टीवी सीरियल और 3 वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं।

Neena Gupta बॉलीवुड में केवल अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बोलने को लेकर भी काफी चर्चित रहती हैं। अब एक बार फिर Neena Gupta ने अपने और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर Vivian Richards के बीच प्रेम संबंध और उनकी बेटी Masaba Gupta के बीच की कई निजी बातों के बारे में खुलासा किया है। बेटी Masaba Gupta को Neena Gupta ने Vivian Richards से शादी ना हो पाने के बाद अकेली मां के रूप में पाला है।

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री Neena Gupta ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर Vivian Richards से प्यार करती थीं और कहा 'प्यार रातों रात नफरत में नहीं बदल सकता'। उन्होंने कहा, 'मैं Vivian से प्यार करती थी इसलिए मेरे पास Masaba थी और जब आप किसी से प्यार करते हो, तो आप उनसे एले ही नफरत नहीं कर सकते। आप एक साथ नहीं रह सकते या एक साथ चीजें नहीं कर सकते, वो धीरे-धीरे पता चलता है। लेकिन आप नफरत नहीं करते'।

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा तो नहीं होता की आज प्यार है, तो कल आप एकदम से नफरत करने लगोगे और कोई एक पिता के बारे में ऐसी चीज अपनी बेटी के दिमाग में डाल भी कैसे सकता है। मैं ना तो ऐसा महसूस करना चाहती हूं और ना ही करती हूं। मैं क्यों उसके विचारों में जहर घोलुंगी? मेरे दिल में उनके लिए इज्जत है, उनके दिल में मेरे लिए इज्जत है और तभी वह हम दोनो की इज्जत करती है। यह एक बहुत आसान सी बात है'।

काम के बारे में बात करें तो, फिल्म 'बधाई हो' में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री अपने फिल्मी करियर में अब तक 60 से अधिक फिल्में,15 से अधिक टीवी सीरियल और 3 वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें 18 मई, 2021 को Netflix पर रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' (Sardar ka Grandson) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) के साथ देखा गया था। इसके अलावा जल्द आने वाली फिल्म 'गुडबाय' में महानायक अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगी। साथ ही वह मनोज वाजपेयी और साक्षी तंवर के साथ फिल्म 'डायल 100' में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा Neena बेटी Masaba Gupta की Netflix पर चर्चित वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' (Masaba Masaba) के कुछ एपिसोड में भी नजर आएंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com