
Aryan Khan के बाद NCB ने गुरुवार को अभिनेत्री Ananya Panday को समन भेजा और पूछताछ की है. अभिनेत्री को आज, शुक्रवार को 11 बजे उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब इस केस में एक्टर Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor का भी नाम सामने आ रहा है.
Narcotics Control Bureau के अधिकारियों ने Ananya Panday से पूछताछ के दौरान, उनकी और Aryan Khan की चैट दिखाई. Aryan Khan ने जब अभिनेत्री से पूछा, कि क्या ड्रग्स की व्यवस्था की जा सकती है. इस पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, कि हाँ मैं ड्रग्स की व्यवस्था कर दूंगी. Narcotics Control Bureau के सूत्रों के अनुसार, जब अधिकारियों ने Ananya Panday से इस विषय पर बात की, तो उन्होंने कहा, कि वह सिर्फ Aryan Khan के साथ मजाक कर रही थीं. वहीं Narcotics Control Bureau ने यह भी दावा किया, कि Ananya Panday और Aryan Khan चैट पर नियमित रूप से ड्रग्स के बारे में बात करते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि NCB को Ananya Panday और Aryan Khan के बीच नशे को लेकर बातचीत का चैट मिला था. इसी के बाद Ananya Panday को NCB ने समन किया था.
वहीं दूसरी तरफ अब NCB का कहना है, कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो यह पुष्टि कर सके, कि Ananya Panday ने Aryan Khan के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाया है. इसी के साथ अब यह बात भी सामन आ रही है, कि Aryan Khan और अभिनेत्री के बीच कई बार नशे को लेकर बातचीत हुई है. आपको बता दें, कि जानकारी के तहत इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अभिनेत्री काफी नर्वस हो गई थीं. वह अपने पिता Chunkey Panday से लिपट कर रोई थीं.
सूत्रों के मुताबिक, Shanaya Kapoor, Aryan Khan और Ananya Panday की अच्छी दोस्त हैं. वहीं Aryan Khan की जमानत पर 26 अक्टूबर, 2021 को सुनवाई होगी. वहीं स्पेशल सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को Aryan Khan के साथ-साथ Arbaaz Merchant की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 30 अक्टूबर, 2021 तक कर दी है.