
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) काफ़ी लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जहाँ कुछ दिन पहले ही आईएफएफआई (IFFI) के के दौरान निर्माता नादव लैपिड (Nadav Lapid) ने फ़िल्म को अशिष्ट बताया था. वहीं हाल ही में अपने इस बयान के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने इस फ़िल्म की तारीफ़ की. जिसके बाद फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट करते हुए इसे सच की जीत बताया.
दरअसल, नादव लैपिड ने गुरुवार सुबह फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर की गई अपनी टिप्पणी को गलत बताते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य किसी भी पीड़ित परिवार को चोट पहुँचाने का बिल्कुल नहीं था. जो लोग उस तकलीफ से गुजरे हैं, उनके साथ मेरी पुरी सहानुभूति है. अगर उन्हें मेरी किसी भी बात से चोट पहुंची है, तो मैं उनसे माफी माँगता हूँ.” वहीं लैपिड की माफी की इस खबर को पोस्ट करते हुए, अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी ट्वीट में लिखा, “आखिर में जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है और कभी-कभी सच्चाई लोगों की अक्ल भी ठिकाने लगाता है.”
गौरतलब है, कि बीते सोमवार को गोवा में चल रहे आईएफएफआई के समापन समारोह में इजरायली निर्माता ने यह विवादित बयान दिया था. ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए उनके इस बयान पर देश की बड़ी हस्तियों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. जहाँ देश के कई बड़े दिग्गजों ने उनके बयान की निंदा की, तो वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने नादव लैपिड के बयान का समर्थन किया. हालांकि उनके इस बयान को इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) पहले ही शर्मनाक बता चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि राजदूत के अलावा भारत में मौजूद इजरायली राजनयिक कोब्बी शोशानी (Kobbi Shoshani) ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक बेहतरीन फ़िल्म बताते हुए, विवादित बयान से किनारा किया था. वहीं खुद अपने ही देश इजरायल से, निंदा का सामना करने के बाद नादव लैपिड ने अपने बयान को बदलते हुए फ़िल्म को बेहतरीन बताया है.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files Controversy: नादव लैपिड के बयान पर अनुपम खेर ने दिया जवाब