Siddharth Sagar: ड्रग्स के नशे में धुत पाए गए अभिनेता

Siddharth Sagar: ड्रग्स के नशे में धुत पाए गए अभिनेता

Comedy Circus में अभिनय करने वाले Siddharth Sagar, मुंबई पुलिस द्वारा ड्रग्स के नशे में धुत पाए गए थे. उनकी इस गंभीर स्थिति को देखकर फौरन ही उनकी मां को बुलाया गया और उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के जीवन में काफी तनाव चल रहे थे जिससे बचने के लिए उन्होंने वापस ड्रग्स का सहारा लेने की कोशिश की थी पर खुद को संभाल नहीं पाए. 

26 अगस्त की डरावनी रात को याद करते हुए Siddharth की मां Alka Sagar बताती हैं, की "मुझे पुलिस थाने से फोन आया और बताया गया की मेरा बेटा उन्हें बेहद गंभीर स्थिति में मिला है. उसे केवल मेरा नाम और फोन नंबर याद था. उन्होंने मुझे वहां आकर उसे ले जाने को कहा था. इस पूरी घटना का सबसे दुखद हिस्सा ये है, कि मेरे बेटे के किसी भी दोस्त या शुभचिंतक ने उसकी कोई भी मदद नहीं की थी. हम परिवारवालों ने हमेशा उसका  साथ दिया है पर वो कभी इस बात को समझ ही नहीं पाया. मैं एक मां की हैसियत से उसे इन सब बुरी आदतों से बाहर निकालना चाहती हूं. मैं हमेशा से उसके साथ रही हूं लेकिन इस बार मुझे अपने पालतू पशु के लिए दिल्ली जाना पड़ा. उसकी तबियत खराब थी और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गयी थी. फिर जब हमें इसकी खबर मिली, हम सब भागते भागते वापस आए. मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि ऐसा क्या गलत हो गया था की मेरे बेटे ने ये कदम उठाया."

अभिनेता और उनके माता पिता के बीच कुछ मतभेद चल रहे थे. हाल ही में Siddharth Sagar ने अपने परिवार को बिना बताए Subuhi Joshi से सगाई की थी. उनकी मंगेतर खुद पेशेवर टेलीविजन शो में आने वाली अभिनेत्री हैं. अभिनेता की पीआर टीम ने भी बताया की वो खुद इस हादसे से आश्चर्यचकित रह गए है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com