
टेलीविज़न की जानी मानी अभिनेत्री Mouni Roy, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं. खबर यह है, कि Mouni Roy, बिजनेसमैन Suraj Nambiar से शादी करने वाली हैं. खबरों की मानें, तो दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Mouni Roy और Suraj Nambiar, 27 जनवरी 2022 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, यह दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं. Mouni Roy गोवा में रोमांटिक माहौल के बीच शादी करना चाहती हैं.
खबरों की मानें, तो Mouni Roy और Suraj Nambiar साल 2019 में मिले थे और दोनों को पहली ही नज़र में प्यार हो गया था. उस वक्त Mouni Roy दुबई में थीं. आपको बता दें, कि Mouni Roy दुबई, नया साल मनाने एक नाइट क्लब में पहुंची थीं, जहां उन्होंने पहली बार Suraj Nambiar को देखा था. दोनों उसी दिन, क्लब में अजनबी की तरह मिले थे, जिसके बाद दोनों एक दूसरे से हर रोज़ मिलने लगे और दोनों कुछ ही दिनों में रिलेशनशिप में आ गए. खबरों के मुताबिक, Mouni Roy और Suraj Nambiar पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, Mouni Roy और Suraj Nambiar की शादी डब्ल्यू गोवा होटल में होगी. आपको बता दें, कि दोनों के परिवार वाले इस शादी में शामिल होंगे. गौरतलब है, कि पहले दोनों परिवारों के बीच काफी मतभेद थे, कि शादी गोवा में होगी या फिर राजस्थान में. हालांकि, बाद में दोनों परिवार वालों ने गोवा में शादी करने का मन बनाया. अभिनेत्री Mouni Roy ने अपने संगीत समारोह की सारी तैयारियां कर ली है. वहीं, खबरों की मानें, तो मुंबई में ही संगीत की और डांस की तैयारियां की जा रहीं हैं .
खबरों की मानें, तो Mouni Roy और Suraj Nambiar की शादी में Mandira Bedi, Aashka Goradia, Meet Brothers, कोरियोग्राफर Rahul और Prateek, फैशन डिजाइनर Anu Khurana जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे. शादी का समारोह, 23 जनवरी से 27 जनवरी 2022 तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: IMDb Patriotic Movies: इन सर्वोच्च रेटिंग वाली फिल्मों के साथ गणतंत्र दिवस को मनाएं खास