Most Eligible Bachelor News: Pooja Hegde और Akhil Akkineni की ये फिल्म इस दिन होने जा रही है रिलीज़

Most Eligible Bachelor News: Pooja Hegde और Akhil Akkineni की ये फिल्म इस दिन होने जा रही है रिलीज़

सुर्खियों में ज़ोरों शोरों से अपनी जगह बनाते हुए, टॉलीवुड की फिल्म, Most Eligible Bachelor जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. फिल्म 8 अक्टूबर, 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी और इस खबर से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. इस खबर को साझा करते हुए फिल्म के निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा "हम आपके लिए ढेर सारा प्यार, हंसी और मनोरंजन लेकर जल्द ही आ रहे हैं. हमारे Most Eligible Bachelor से मिलने के लिए तैयार रहें." इसके साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था जिसे देख सब बेहद उत्साहित है.

Bhaskar द्वारा निर्देशित Most Eligible Bachelor  के रिलीज़ होने की तारीख बदली गई थी. पहले फिल्म राम नवमी के दिन 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होने वाली थी पर Covid–19 महामारी के चलते इसे बदल दिया गया था. इसके बाद भी कई बार फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ाया गया था. फिल्म के टीज़र का लॉन्च पिछले साल अक्टूबर में हुआ था जिसके बाद निर्माताओं ने Gopi Sundar के रचित फिल्म के तीन गाने भी लॉन्च किए हैं. फिल्म में Pooja Hegde और Akhil Akkineni मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. इनके साथ साथ Allu Aravind द्वारा निर्मित इस फिल्म में और कई सारे टॉलिवुड के सितारे नज़र आएंगे जैसे Eesha Rebba, Aamani, Murali Sharma, Vennela Kishore, Jayaprakash, Pragathi, Amit Tiwari, Getup Srinu, Sudigali Sudheer, Abhay Bethiganti और Sai Kamakshi Bhaskarla.

Most Eligible Bachelor फिल्म की शूटिंग जुलाई 2019 में शुरू हो गई थी और तभी से फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म के अलावा, अभिनेता Akhil Akkineni को Sundar Reddy द्वारा निर्मित फिल्म Agent में भी देखा जाएगा. अभिनेत्री Pooja Hegde को भी Radhe Shyam, SSMB28 और Acharya में देखा जाएगा. जिसके साथ वे Cirkus और Kabhi Eid Kabhi Diwali जैसी बॉलिवुड फिल्मों में भी नज़र आएंगी. अभिनेत्री कई कॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा होंगी.

यह भी पढ़ें: Tuck Jagdish Release Date: इस दिन होगी Nani की फिल्म रीलीज़, टीज़र हुआ जारी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com