Akshay Kumar: ‘Mere Yaara’ संग रोमांस को फ़िर महसूस करने के लिए हो जाएं तैयार

Akshay Kumar: ‘Mere Yaara’ संग रोमांस को फ़िर महसूस करने के लिए हो जाएं तैयार

Akshay Kumar शायद इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने Covid-19 के दौरान भी काम करना नहीं छोड़ा. अभिनेता इन दिनों, जहां अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं फैंस लंबे समय से उनकी बहुचर्चित फ़िल्म 'Sooryavanshi' का इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें, कि फ़िल्म अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. फ़िल्म का दूसरा गाना 'Mere Yaara' कल रिलीज़ किया जायेगा.

दरअसल, Akshay Kumar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में गाने की कुछ झलकियां दिख रही हैं. उन्होंने चंद सेकंड्स का ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जब उसकी एक मुस्कुराहट आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए, तैयार हो जाइए, रोमांस को एक बार फ़िर महसूस करने के लिए 'Mere Yaara' के संग." फ़िल्म Sooryavanshi का ये रोमांटिक गाना, कल रिलीज़ किया जायेगा. इस गाने को मशहूर गायक Arijit Singh ने गाया है.

निर्देशक Rohit Shetty की फ़िल्म 'Sooryavanshi' में एक लंबे समय बाद, फ़िर एक बार Akshay Kumar और Katrina Kaif स्क्रीन पर रोमांस करते नज़र आने वाले हैं. दोनों ने इससे पहले 'De Dana Dan', 'Welcome', 'Namastey London', 'Tees Maar Khan', 'Humko Deewana Kar Gaye' जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. इन सभी फिल्मों में दर्शकों को यह जोड़ी काफ़ी पसंद भी आई थी. असल ज़िंदगी में भी दोनों के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती है.

हाल ही में 'Sooryavanshi' के प्रोमोशन के दौरान, Katrina ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें Akshay Kumar भी मौजूद थे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'Sooryavanshi' का पहला गाना  'Aila Re Aillaa' ने रिलीज़ होती ही धूम मचा दी है. फ़िल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com