
बॉलीवुड ( Bollywood) जगत की मशहूर एवं सदाबहार नायिका, रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने 18 मार्च को अपना 66वां जन्मदिन अपने प्रियजनों के साथ मनाया. उनके जन्मदिन के अवसर पर चलिए एक नजर, उनके और उनके पति नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की प्रेम कहानी पर भी दौराई जाए.
रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह का नाम बॉलीवुड के सदाबहार एक्टरों में जोड़ा जाता है. रत्ना पाठक ने अपने बॉलीवुड जगत की शुरुआत 1983 में आई सिनेमा मंडी ( Mandi) से की थी. वहीं दूसरी ओर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग की शुरुआत 1975 में निकली मूवी निशांत(Nishant) से की.
इतने सालों के तजुर्बे के साथ, आज भी यह दोनों कलाकार, बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर बने हुए हैं. हाल ही में रत्ना शाह की वेब सीरीज (web series) हैप्पी फैमिली कंडीशन अप्लाई (Happy family condition applied) अमेजॉन प्राइम (Amazon prime) पर रिलीज हुई, तो वहीं दूसरी ओर नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज ताज (Taj) ज़ी5(zee5) पर रिलीज की गई.
इतने सालों तक बॉलीवुड में रहने के बावजूद, यह दोनों सबसे पहले मुंबई के नेशनल कॉलेज (National College) के बाहर लगे, जूस के ठेले पर मिले थे. एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने यह बताया था, कि उनके लिए यह मुलाकात, पहली नजर का प्यार था. लेकिन रत्ना ने उन्हें उस वक्त कोई भाव नहीं दिया. इसके बाद जब यह दोनों एक्टर, एक दूसरे के साथ काम करने के लिए "संभोग से सन्यास तक"(sambhog se Sanyas Tak) के सेट पर मिले.
नसीरुद्दीन शाह का मानना है, “ऑल ग्रेट रोमांस ऑफ थिएटर्स बेगैन एट रिहर्सल” (all great romance of theaters begin at rehearsal). रत्ना शाह ने भी एक बार बताया था, कि संभोग से सन्यास तक, उन दोनों के जीवन की कहानी है और अब "बस सन्यास लेना बाकी है".
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दूसरी मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को 6 सालों तक डेट किया. इस बीच नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पहली बीवी परवीन मुराद (Parveen Murad) से भी तलाक लिया, हालांकि यह दोनों साथ नहीं रहते थे.
आखिरकार, 1 अप्रैल 1982 में इस जोड़े ने अपनी शादी मुकम्मल की. एक इंटरव्यू में रत्ना शाह ने यह भी बताया, कि उनकी शादी बहुत धूमधाम से नहीं मनाई गई, लेकिन शादी में इतना ज्यादा नाच गाना और मजा हुआ कि रोने धोने के लिए कोई जगह ही नहीं बची. इसी इंटरव्यू के दौरान रत्ना ने यह भी बताया कि कैसे इतने सालों से उनका और नसीरुद्दीन शाह का, 40 साल का शादी शुदा रिश्ता प्यार से ज्यादा दोस्ती पर टिका हुआ है.
यह भी पढ़ें: Naseeruddin Shah Iconic Dialogues: सिनेमा के ऐसे संवाद, जो हमेशा किए जाएंगे याद