
बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. बड़े पर्दे पर उनकी दमदार भूमिकाओं से लेकर उनके बोल्ड स्टेटमेंट्स और यहां तक कि वह अपने फैशन चॉइस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. Kangana Ranaut अब डिजिटल दुनिया में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, कि Kangana, Ekta Kapoor के नए रियलिटी शो Lock Upp की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Ekta Kapoor ने आज अपने शो Lock Upp से Kangana Ranaut का पहला लुक शेयर किया है. Kangana एक सुनहरे रंग के ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं और वह एक जेल के सामने पोज दे रही हैं, और वह अपने पहरेदार और अपराधियों को दंडित करने के मूड में नज़र आ रही हैं. Kangana Ranaut ने अपने सोशल मीडिया पर Lock Upp से फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए लिखा, कि "मेरे सामने अब सबको घुटने टेकने पड़ेंगे. इस बदमाश जेल में होगा अत्याचारी खेल. टीज़र कल रिलीज़ किया जाएगा. Lock Upp फ्री में 27 फरवरी से ALTBalaji और MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा”.
Lock Upp शो के बारे में बात करते हुए Ekta Kapoor ने कहा, कि “यह शो बिल्कुल सच और कॉन्ट्रोवर्सी से भरा होगा. जो भी शो के कंटेस्टेंट्स होंगे उन्हें जेल में बंद किया जाएगा और सिर्फ होस्ट के पास उन्हें बाहर निकालने की पावर होगी”. उन्होंने आगे कहा, कि “यह शो ओरिजनल है और किसी बाहर के शो का कॉपी नहीं है. ये भारत का रिएलिटी शो है. हम भारत में रहकर भारत को भूल गए हैं. हमें इंटरनेशनल फॉर्मेट्स की जरूरत नहीं है. वैसे 2 साल से हम सब घर में लॉकअप हैं. तो इस बार भी कंटेस्टेंट्स लॉक अप में होंगे, बस फर्क यह है, कि वह जेल में होंगे”.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Lock Upp में 16 सेलेब्रिटीज होंगे, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही आधिकारिक तौर पर की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी. कुछ नामों में Divyanka Tripathi, Manav Gohil, Hina Khan, Shweta Tiwari, Surbhi Jyoti, Urfi Javed, Aditya Singh Rajput का नाम शामिल है. इसके अलावा Mallika Sherawat, Anushka Sen, Avneet Kaur, Chetan Bhagat, Harsh Beniwal, Shehnaaz Gill, Vir Das जैसे कई सितारे इस शो में शामिल हो सकते हैं. अफवाह यह भी है, कि Shehnaaz Gill पहले ही शो के लिए अपनी हामी भर चुकीं हैं.