टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन के 4 संघर्ष की कहानियां

टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन के 4 संघर्ष की कहानियां

जब हम एक बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में सोचते हैं, जो बिना किसी बॉडी-डबल के अपने ख़तरनाक स्टंट खुद कर सकते हैं तो हमारे मन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ही नाम आता है. अपनी फिट बॉडी, एब्स और शर्मीले व्यवहार से इस अभिनेता ने लाखों फ़ैन्स बनाए हैं. बॉलीवुड की एक्शन और ड्रामा फ़िल्मों में महारत हासिल करने के बाद, अभिनेता को बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिना जाता है. 

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन जैसी पर्सनालिटी के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं. 1990 में बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ़ (Jackie Shroff) और पूर्व अभिनेत्री और निर्माता आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) के घर जन्में टाइगर ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती (Heropanti) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फ़िल्म ने उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई. आज टाइगर अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी मौक़े पर हम आपके लिए अभिनेता की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी कहानियां लेकर आए हैं, जिन्होंने उन्हें मज़बूत बनाया.

स्कूल में मिलती थी धमकी

एक पत्रिका के साथ बातचीत के दौरान, टाइगर ने अपनी चौथी कक्षा की कहानी शेयर की थी. यह तब की बात है, जब उनके पिता जैकी अपने करियर के टॉप पर थे. उनके प्रसिद्ध होने की कीमत टाइगर को चुकानी पड़ी, क्योंकि टाइगर अपने शिक्षकों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करते थे और अक्सर सभी शरारती बच्चों के सामने उन्हें एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते थे. उनकी टीचर्स कहते थे, कि “'टाइगर को देखो, वह इतने बड़े स्टार का बेटा है लेकिन इतना शांत, इतना सरल है.” फिर पीछे बैठे कुछ दबंग बच्चे टाइगर को धमकाकर कहते थे, कि “हमसे बाहर मिलो. तुम्हें पीटा जाएगा."

‘बूम’ की असफलता और वित्तीय हानि

साल 2003 की फिल्म ‘बूम’ (Boom) रिलीज़ हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अभिनय किया था. यह फ़िल्म टाइगर की माँ आयशा द्वारा समर्थित थी. मगर रिलीज़ से पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसकी वजह से फिल्म को रिलीज़ करने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही थी. उस वक़्त जैकी श्रॉफ़ फ़िल्म को आर्थिक मदद देने के लिए आगे आए, लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ़्लॉप साबित हुई. हाँ फ़िल्म को हुए घाटे को कवर करने के लिए, टायलर के परिवार को बांद्रा में अपने 4 कमरों वाले घर को बेचना पड़ा और खार में 2 बेडरूम वाले घर में शिफ्ट होना पड़ा.

यहाँ पढ़ेंः ‘संजू’ के बाद क्या सौरव गांगुली की बायोपिक करेंगे रणबीर कपूर? यहाँ जानें डिटेल

लुक्स को लेकर हुई ट्रोलिंग 

टाइगर श्रॉफ़ की पहली फिल्म हीरोपंती के पोस्टर लॉन्च के दौरान, उनको काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनकी पहली छाप दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, जिन्होंने उनके बिना वाले लुक की तुलना एक महिला से कर दी. कई लोगों ने टाइगर का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि “यह पहचानना मुश्किल है कि फिल्म की अभिनेत्री कौन है.” यह टाइगर और जैकी दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी थी, जिस समय वह काफ़ी निराशा में डूब हुए थे. हालांकि, मई 2014 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की और साल की सबसे चर्चित फिल्म बन गई. 

डिप्रेशन का हुए शिकार 

टाइगर की ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव उनके मानसिक स्वास्थ्य पर हावी हो गया. यह उनकी साल 2016 में आई फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ (A Flying Jatt) के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद था. वहीं, एक प्रमुख पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने "डिप्रेशन और बहुत अधिक खाने" के साथ एक महीने की लंबी लड़ाई की बात की थी. 

Image Source


यह भी पढ़ेंः ‘आपको अमिताभ की तरह स्मार्ट बनना होगा’- शाहरुख़ की होस्टिंग को अरबाज़ खान ने बताया नक़ली

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com