
अपने डांस और लुक्स से सबका दिल जीतने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज कल अपनी नई फिल्म "फाइटर"( Fighter) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इससे पहले साल 2022 में ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुके ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का लोग बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
आपको बता दे कि फाइटर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर शुरुआत से अब तक काफी बदलाव किये जा चुके हैं. पहले इस फिल्म को साल 2022 में रिलीज किया जाने वाला था. लेकिन बाद में डेट बदलकर जनवरी 2023 किया गया. लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के रिलीज़ होने की वजह से, इस फिल्म की डेट को और आगे बढ़ा दिया गया हैं.
इसलिए काफी सोच विचार के बाद अब इस फिल्म को 25 जनवरी 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. बात करें अगर फिल्म के किरदारों की तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट के रूप में दिखाई देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक से उबरने के लिए बॉलीवुड और फैंन्स ने भेजा प्यार
जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand) के साथ ऋतिक रोशन की यह तीसरी बड़ी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने साथ में बड़े पर्दे पर साल 2014 में ‘बैंग बैंग’ (Bang Bang) और साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ (War) में साथ काम किया था.
यही नहीं फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपने एक इंटरव्यू में फाइटर फिल्म के बारे में ख़ुलासा करते हुए बताते हैं, कि “फाइटर एक अलग तरह की फिल्म है और यह फिल्म पठान फिल्म से पूरी तरह से अलग है. लोगों ने इससे पहले भारत में, फाइटर फिल्म के जैसा कुछ और नहीं देखा होगा.”
इसके अलावा ऋतिक रोशन के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद कहते हैं कि “ऋतिक रोशन जिस भी सेट पर काम करने जाते हैं वहां अपने आप ही एक चमक आ जाती है और तो और वह हर फिल्म के किरदार को अपने अंदर बड़े ही बेहतरीन तरीके से समेट लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ में होगी ‘रूह बाबा’ की वापसी, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो