Kriti Sanon: Mimi फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने को तैयार, यहां पढ़ें पुरी जानकारी

Kriti Sanon: Mimi फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने को तैयार, यहां पढ़ें पुरी जानकारी

अभी कुछ दिनों पहले Kriti Sanon की बहुचर्चित फिल्म, Mimi का पोस्टर लॉन्च किया गया था. आज Mimi फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है. फिल्म का ट्रेलर 13 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा. फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी. हालांकि, पहले इसे थिएटर में रिलीज करने के बारे में सोचा गया था, लेकिन कोरोना के कारण थिएटर फिलहाल देश के कई हिस्सों में बंद हैं. निर्माताओं ने इस फ़िल्म को रिलीज करने के लिए काफ़ी इंतज़ार भी किया है. अंत में इसे ऑनलाइन रिलीज़ करने का निर्णय ही लिया गया है.

फिल्म में Kriti Sanon के अलावा Pankaj Tripathi जैसे मंझे हुए अभिनेता भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा फिल्म में Sai Tamhankar, Supriya Pathak और Manoj Pahwa जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं. Laxman Utekar द्वारा निर्देशित फ़िल्म Mimi, से दर्शकों और समीक्षकों को काफी उम्मीदें है. फिल्म की अलग कहानी और बेहतरीन अभिनेताओं का इस फ़िल्म में हिस्सा बनना इस उम्मीद का कारण है.

फिल्म में Kriti Sanon एक सरोगेट मां का रोल कर रही है. फिल्म की कहानी इसी सरोगेट मां के इर्द गिर्द घूमती है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म के प्रोडयूसर, Dinesh Vijan ने OTT प्लेटफॉर्म के साथ काफी अच्छी डील की है. जिसके तहत वो Mimi को इन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. आपको बता दें कि Dinesh, इसी चरण में Sunny Kaushal की फिल्म Shiddat को भी OTT पर रिलीज करने का सोच रहे हैं.

हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Kriti Sanon, अब तक 12 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. 

अभिनेत्री की 2019 में आयी फिल्म ' लुका छुपी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता देखने को मिली थी. Kriti की 2022 में आने वाली फ़िल्म, Adipurush के बारे में अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. फिल्म में वह तेलगु सुपरस्टार, Prabhas के साथ 'सीता' का किरदार निभाएंगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com