Kondapolam Movie: Rakul Preet Singh और Panja Vaisshnav Tej की फिल्म का पहला गीत, Obulamma हुआ लॉन्च

Kondapolam Movie: Rakul Preet Singh और Panja Vaisshnav Tej की फिल्म का पहला गीत, Obulamma हुआ लॉन्च

टॉलीवुड की फिल्म Kondapolam का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म ने अपने टीज़र लॉन्च से सुर्खियों का बड़ा हिस्सा बन कर दिखाया है. इस रोमांटिक फिल्म में Rakul Preet Singh और Panja Vaisshnav साथ नज़र आएंगे. अभिनेत्री Rakul Preet Singh फिल्म में Obulamma का मुख्य किरदार निभाएंगी. आज इसका पहला गीत यूट्यूब पर लॉन्च हुआ है. Satya Yamini और PVNS Rohit द्वारा गाय गए इस गीत का नाम अभिनेत्री के किरदार के नाम पर रखा गया है. MM Keeravaani द्वारा निर्मित Obulamma ने लॉन्च होने के कुछ ही देर में 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़ कमाए हैं. इस गीत के लिए बांसुरी की मधुर वाणी भी चुनी गई जोकि लोगों को बेहद पसंद आई है.

इस गीत में अभिनेत्री का Kondapolam में लुक दिखाया गया है. वे एक गांव की जवान लड़की और अभिनेता एक शक्तिशाली नौजावन की भूमिका निभा रहे हैं. इस गीत में दिखाया गया है की अभिनेत्री अपने घर का काम काज कर रही है और अभिनेता उन्हें प्यार से सता रहे हैं. इस गाने में इसके साथ और कई प्यार भरे सीन भी हैं. फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म पर नई खबरें देते रहने के लिए इस गीत का एक टीज़र भी लॉन्च किया था.

अभिनेत्री Rakul Preet Singh ने Kondapolam में अपने किरदार के पहले लुक को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा "ये रही Obulamma. वे गांव की एक प्यारी सी लड़की है जो घर के काम काज और अपनी भेड़ों को चराती है. इसके अलावा वो बेहद खूबसूरत, मनहमिका और बहादुर भी है. उसे जीवन और प्यार की बहुत अच्छी समझ भी है. मैं उम्मीद करती हुं की आपको ये पसंद आए."

Krish Jagarlamudi द्वारा निर्देशित और Banner First Frames Entertainment द्वारा निर्मित Kondapolam की कहानी Venkat Rami Reddy की लिखी एक रोमांचक किताब पर आधारित है. फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Most Eligible Bachelor News: Pooja Hegde और Akhil Akkineni की ये फिल्म इस दिन होने जा रही है रिलीज़

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com