
बॉलीवुड अभिनेत्री और होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ अपनी शादी के लिए जैसलमेर जाने के लिए तैयार देखी गईं. आपको बता दें, कि अभिनेत्री को उनके माता-पिता जगदीप और जेनेवीव आडवाणी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पहुंचने पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए मीडिया/पैपराजी की तरफ हाथ भी हिलाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, भव्य शादी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्याग्रह पैलेस में होगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आज यानी 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा, जिसमें सबसे पहले मेहंदी की रस्म होगी और उसके बाद शाम को संगीत होगा. हालांकि, मेहमान 3 तारीख को सूर्यगढ़ होटल में आना शुरू कर चुके हैं और 7 तारीख को चेक आउट करेंगे. दंपति ने मेहमानों को एक रेगिस्तानी सफारी, फूड स्टॉल, लोक प्रदर्शन और बहुत कुछ के साथ मनोरंजन करने की योजना भी बनाई है.
जब से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरें ऑनलाइन सामने आईं, तब से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यह शादी, जो जैसलमेर में दोस्तों और परिवार के साथ भव्य होगी, उसको लेकर तमाम कयास लगे जा रहे. वहीं, इससे पहले आज अभिनेत्री को अपने परिवार के साथ हवाई अड्डे पर भी देखा गया, जहां से वह जैसलमेर रवाना हुईं.
इस दौरान, कियारा गुलाबी रंग के स्टोल के साथ सफेद पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही, उनके चेहरे की चमक बहुप्रतीक्षित शादी को लेकर उनकी खुशी और उत्साह को दर्शा रही थी. ऐसा बताया जा रहा है, कि सिद्धार्थ और कियारा दो रिसेप्शन देंगे, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में. वहीं, बॉलीवुड का यह चर्चित कपल अपनी शादी के दिन अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेगा.
मेहमानों की बात करें, तो करण जौहर (Karan Johar) और अश्विनी यार्दे (Ashwini Yarde) को शादी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सूर्यगढ़ पैलेस के पोस्ट से मची हलचल