
कियारा अडवानी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने 7 फरवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. वहीं, आख़िरकार इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को अपनी ब्लाकबस्टर फ़िल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) के ट्विस्ट के साथ शेयर किया.
कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 3 खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक में सिद्धार्थ अपनी दुल्हन कियारा को किस करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने एक मज़ेदार कैप्शन के साथ शेयर किया, जो उनकी साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘शेरशाह’ का एक डायलॉग है. उन्होंने लिखा, ‘अब हमारी पर्मानेन्ट बुकिंग हो गई है. हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं."
https://www.instagram.com/p/CoXmBSLvj7A/?igshid=MWI4MTIyMDE=
आपको बता दें, कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कल राजस्थान में जैसलमेर के पास बने सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. खबरो के मुताबिक़, कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए नई दिल्ली से एक शादी का बैंड मँगवाया गया था. कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput), करण जौहर (Karan Johar), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) और पति जय मेहता (Jay Mehta) के साथ जूही चावला (Juhi Chawla) भी शामिल हुईं थी.
यहाँ पढ़ेंः Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: गेस्ट लिस्ट से सुरक्षा तक ऐसी होगी कपल की जैसलमेर वेडिंग
ग़ौरतलब है, कि शाहिद और कियारा ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) में साथ काम किया था. करण जौहर, दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए एक संरक्षक हैं, जिन्होंने साल 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of The Year) में सिद्धार्थ को लॉन्च और कियारा को ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) में निर्देशित किया था. ऐसा कहा जाता है, कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को साल 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था, जिसमें सिद्धार्थ ने कारगिल नायक कप्तान विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी प्रेमिका रुचि डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी.
कियारा को आखिरी बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ फ़िल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) में देखा गया था. वह अब जल्द ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फ़िल ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) और राम चरण के साथ एक तेलुगु फिल्म में नज़र आएंगे. दूसरी तरफ़, सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) पिछले महीने रिलीज़ हुई थी. वह अब अपनी अगली फ़िल्म ‘योद्धा’ की तैयारियों में लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: इस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस