
बिग बॉस 14 की कविता कौशिक कैटरीना कैफ के जैसी ही मोनोकिनी बिकनी में नजर आईं
बिग बॉस 14 की चर्चित कंटेस्टेंट कविता कौशिक ने ली कैटरीना कैफ से फैशन इंस्पिरेशन। कविता
जो की अपने किरदार चंद्रमुखी चौटाला के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी योगा करते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह नीआन रंग की मोनोकिनी बिकनी में नजर आईं जो कि बैंग- बैंग में कैटरीना कैफ के लुक से इंस्पायर्ड थी।
कविता कौशिक अपने किरदार चंद्रमुखी चौटाला- एक बदमाश पुलिस ऑफिसर के लिए काफी चर्चित हैं, वह हाल ही में बिग बॉस 14 में नज़र आईं थी। हालांकि उनका अनुभव घर के अंदर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। कविता ने अपने पति के साथ शो के दूसरे कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला पर शराब पीकर देर रात को नशे की हालत में उन्हें मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। हालांकि उनके शो से दूसरी बार बाहर आने के बाद ही उन्होंने इस बात को खत्म कर दिया था। अपने अन्य विवादों के अलावा, कविता कौशिक एक बहुत बड़ी फिटनेस एंथुजिएस्ट भी हैं।