Katrina Kaif: अभिनेत्री की Vicky Kaushal के साथ मंगनी की खबर आई सामने, ट्विटर पर फैंस ने दिखाया उत्साह

Katrina Kaif: अभिनेत्री की Vicky Kaushal के साथ मंगनी की खबर आई सामने, ट्विटर पर फैंस ने दिखाया उत्साह

काफ़ी समय से अभिनेता Vicky Kaushal और अभिनेत्री Katrina Kaif ने अपने रिश्ते को एक मीठा सा राज़ बनाए रखा था. चाहे वो चिट्ठी पर हो या फिल्म के सेट पर दोनो को कई बार साथ देखा गया है. मीडिया से इसके बारे में सवाल किए जाने पर दोनो ने कभी कोई जवाब नहीं दिए हैं. हालाकि अब सुनने में आ रहा है कि इस जोड़े की जल्द ही शादी भी होने वाली है. 

दोनो अभिनेताओं के फैंस और शुभचिंतको के लिए एक और बड़ी खबर आई है. ऐसा कहा जा रहा है की सारी दुनिया से छुपते छुपाते Katrina और Vicky Kaushal का रोका और सगाई दोनो हो गया है. उन्होंने अपने घर पर ही सारी रस्में और रिवाज़ पूरे कर लिए हैं. यह खबर अब सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों की हैडलाइन बन चुकी है. लोगों ने शादी से पहले ही इस जोड़े को शुभकामनाएं भेजनी शुरू करदी हैं. इन सब के चलते, लोगों ने अभिनेत्री के पहले रह चुके बॉयफ्रेंड Salman Khan के लिए भी खेद महसूस किया.

इस प्यारे से जोड़े की मुलाकात एक अवार्ड शो में हुई थी जब Vicky ने अभिनेत्री को बताया की वे उन्हें पसंद करते हैं. जब Katrina उनके साथ स्टेज पर अवार्ड देने पहुंची तब उन्होंने कहा, "आप मेरे जैसा लड़का ढूंढके उससे शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? क्या आप मुझसे शादी करोगी?" इस पर अभिनेत्री शर्मा गई और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. 

ट्विटर पर इस जोड़े के रोक और शादी के अनुमान को लेकर बहुत उत्साह देखा गया है. लोगों ने जोड़े को खुशियां और सहयोग देते हुए लिखा "दोनो एक दूसरे की बहुत इज्ज़त करते हैं. मैं आशा करता हूं की ये हमेशा एक दूसरे के साथ रहें." वहीं कई लोगों ने इसे एक पब्लिसिटी हासिल करने का तरीका मानते हुए कहा "दोनो की फिल्म आने वाली है तो रोक और शादी की बातें तो सुनने में आएंगी ही."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com