
अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘भूल भूलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता के बाद ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की घोषणा की है. फ़िल्म में एक बार फिर वह रूह बाबा का किरदार निभाते नज़र आएँगे. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर भूल भुलैया 2 से अपने लोकप्रिय डायलॉग का एक छोटा वीडियो पोस्ट कर इस खबर की घोषणा की.
कार्तिक आर्यन द्वारा इंस्टीग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में भवानीगढ़ की भूतिया हवेली को दिखाया गया है, जहां से ‘भूल भुलैया 2’ की कहानी शुरु हुई थी. वीडियो में कार्तिक को यह कहते सुना जा सकता है, कि “क्या लगा कहानी खत्म हो गई है? दरवाज़े तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन दोबारा खुल सकें.”
https://www.instagram.com/reel/CpP377QjKSa/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस वीडियो में कार्तिक अपने रूह बाबा के किरदार में फ़िल्म का सुपरहिट गाना ‘अमी जे तोमर’ गाते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद, वह कहते हैं, कि "मैं आत्मा से सिर्फ बात ही नहीं करता, आत्मा मेरे अंदर भी आती है." इस डरावने वीडियो को शेयर करते हुए, कार्तिक ने लिखा, "रूह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024."
यहाँ पढ़ेंः ‘आपको अमिताभ की तरह स्मार्ट बनना होगा’- शाहरुख़ की होस्टिंग को अरबाज़ खान ने बताया नक़ली
आपको बता दें, कि भूल भुलैया 2 अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित है. फ़िल्म का निर्माण भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के नेतृत्व वाली टी-सीरीज़ (T-Series) और सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया गया था. फ़िल्म ने दुनिया भर में 230.75 करोड़ कुपये का कलेक्शन किया था, जिसे आलोचकों और दर्शकों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली. कार्तिक के अलावा फिल्म में तब्बू (Tabu), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
इसके अलावा, कार्तिक आर्यन की बात करें तो अभिनेता के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) की फ़िल्म ‘कैप्टन इंडिया’ (Captain India) और समीर विदवान्स (Sameer Vidwans) के साथ एक संगीतमय प्रेम गाथा में दिखाई देंगे. उन्हें हाल ही में रोहित धवन (Rohit Dhawan) द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी. वहीं उनकी ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ेंः ‘संजू’ के बाद क्या सौरव गांगुली की बायोपिक करेंगे रणबीर कपूर? यहाँ जानें डिटेल