
‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की शानदार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बॉलीवुड में हिट मशीन कहा जाने लगा है. हालांकि, अभिनेता की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada) को दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. यहां तक कि फ़िल्म को महा शिवरात्रि के वीकेंड का भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ. इसके पीछे एक बड़ा कारण एंट-मैन 3 (Ant-Man 3) और पठान (Pathaan) को बताया जा रहा है.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ की रिलीज़ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मगर इसके रिलीज़ होने के बाद फैंस द्वारा फ़िल्म को कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही. कलेक्शन की बात करें, तो ‘शहजादा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
इसके अलावा यह उम्मीद थी, कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कारोबार करेगी लेकिन शनिवार को भी फिल्म ने भारत में सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं किया. रविवार यानी फिल्म की रिलीज़ के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों की बात करें, तो ‘शहजादा’ ने तीसरे दिन 7.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 19.95 करोड़ रुपये हो गया है.
यहाँ पढ़ेंः शहज़ादा की रिलीज़ के दिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे कार्तिक आर्यन
आपको बता दें, कि रोहित धवन (Rohit Dhawan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय (Ronit Roy), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), परेश रावल (Paresh Rawal) और सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) भी अहम भूमिकाओं में हैं. ग़ौरतलब है, कि फ़िल्म ‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ (Ala Vaikunthapurramuloo) की आधिकारिक हिंदी रिमेक है.
इस बीच, कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘शहजादा’ फिलहाल उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है. ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 55.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके मुक़ाबले ‘शहजादा’ का कलेक्शन इससे काफी दूर है. अब देखने वाली बात यह होगी, कि यह फिल्म आने वाले हफ़्तों में बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ बना पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में नहीं दिखेंगी सामंथा रुथ प्रभु, टीम ने तोड़ी चुप्पी