
Kareena Kapoor Khan, जिन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर, एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपने द्वारा लिखी किताब के लाॅन्च होने की जानकारी दी थी. वहीं अब बेबो ने एक और गुड न्यूज़ शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर, उनकी नई किताब 'Pregnancy Bible' के Amazon पर #1 बेस्टसेलर बनने की खबर शेयर की है. साथ ही, उन्होंने पोस्ट में लिखा 'प्यार देने के लिए धन्यवाद'… क्या आपको किताब मिली…?
Kareena Kapoor को अपनी नई किताब पर, फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रियाए मिल रही है. साथ ही, अभिनेत्री को बधाई देने वालों में फैंस के साथ, कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हैं. जिसमें, उनकी बड़ी बहन, Karishma Kapoor समेत अन्य कई हस्तियां शामिल हैं.
दरअसल Kareena Kapoor Khan ने, शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने किताब के लाॅन्च के बारे में जानकारी दी थी. बेबो ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि, "मेरी गर्भावस्था और मेरी किताब, 'Pregnancy Bible' लिखना. यह एक तरह से मेरी यात्रा रही है. इस यात्रा के दौरान, कुछ दिन अच्छे थे और कुछ बुरे. कई बार, मैं काम पर जाने के लिए उतावली हो जाती थी. लेकिन, कुछ दिन बाद मैं बिस्तर से उठने के लिए संघर्ष करती थी. यह किताब, गर्भावस्था के दौरान हुए शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है. गर्भधारण से लेकर जन्म तक, कई मायनों में यह किताब मेरे लिए तीसरे बच्चे की तरह है."
उन्होंने आगे लिखा कि, इस किताब को देश के स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञों की गवर्निंग बॉडी (FOGSI) ने मान्यता दी है. इसे लिखने में मेरे पर्सनल डॉक्टर्स का भी पूर्ण योगदान रहा है. मैं इस किताब को आपसे शेयर करते हुए, बेचैन और उत्साहित महसूस कर रही हूं". इसके साथ ही, अभिनेत्री ने किताब को आर्डर करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया था.
Kareena Kapoor Khan की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वे जल्द ही Aamir Khan के साथ फिल्म 'Laal Singh Chaddha' में नज़र आएँगी. इसके अलावा अभिनेत्री 'Veere Di Wedding 2' और 'Takht' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी.