
बॉलीवुड क्वीन (Queen) के नाम से मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी शानदार फिल्मों के अलावा बोल्ड बयानबाजी के लिए भी जानी जाती हैं. बात करे अगर कंगना रनौत का फिल्मिंग करियर कि तो फिल्मों में एंट्री से लेकर उनका अभी तक का सफ़र काफी अलग और दिलचस्प रहा है.
कंगना रणौत बॉलीवुड की एक धाकड़ एक्ट्रेस हैं. वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बातें करते हुए नज़र आती हैं. अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने इस बात का खुलासा किया है कि वह कई साल से हिल स्टेशन पर अपना रेस्टोरेंट खोलना चाह रही थीं.
लेकिन आर्थिक तंगी और नुक्सान के कारण वह अपना रेस्टोरेंट खोल नहीं पाईं. इस बात की जानकारी कंगना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके भी बतायी थी. कंगना रनौत का रेस्टोरेंट खोलने का सपना आज भी एक सपना ही है.
यह भी पढ़ें: फाइटर मूवी में ऋतिक रोशन के रोल को लेकर फिल्म डायरेक्टर ने किया बड़ा ख़ुलासा
अब बात करें कंगना रनौत के आने वाली फिल्मों के बारे में तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी (Emergency) की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाती हुई नज़र आयेगी. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भी नज़र आयेंगे.
इसके अलावा कंगना ने अपनी तेलुगु फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) की भी शूटिंग पूरी कर ली हैं. आपको बता दें कि कंगना रणौत आखिरी बार धाकड़ फ़िल्म में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं .साथ ही कंगना बताती हैं कि फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के दौरान उनको अपना घर गिरवी रखना पड़ा था.
क्योंकि वह डायरेक्शन और मेकिंग अकेले ही कर रही हैं। कंगना रनौत कहती है कि वह इस शहर में 500 रुपए लेकर आई थी और अगर वह फिर से पुरी तरह से बर्बाद हो भी जाती हैं तो वह फिर से खड़ी भी हो सकती हैं, क्योंकि उनमें आत्मविश्वास और हिम्मत की कमी नहीं है
यह भी पढ़ें: रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह के "इंटेंस" प्यार का ज़िक्र, 46 सालों का रिश्ता