
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Kangana Ranaut की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म, Thalaivi का दूसरा गाना आज रिलीज़ किया गया है. यह फ़िल्म करीब डेढ़ साल से रिलीज़ होने के लिए तैयार बैठी है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अब तक सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं किया जा सका. हालांकि अब इस फ़िल्म को नई रिलीज़ डेट मिल चुकी है. अब फ़िल्म 10 सितंबर 2021 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म को कुल तीन भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
फ़िल्म Thalaivi का ये गाना संगीत कंपनी T-Series ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. गाना रिलीज़ करते हुए उन्होंने लिखा, "एक ऐसा गाना जो Jayalalitha और MGR की प्रेम कहानी खूबसूरती से कहता है. इस जोड़ी के रोमांस को इस गाने के साथ महसूस कीजिए." तीन भाषाओं में रिलीज़ किया गया यह गाना आप यूट्यूब पर सुन सकेंगे. इस गाने को हिंदी में Armaan Malik और Prajakta Shukre ने गाया है. इस फ़िल्म का संगीत G.V Prakash Kumar ने दिया है. रिलीज़ हुए गाने में फ़िल्म की जोड़ी Kangana Ranaut और Arvind Swami की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. फ़िल्म का निर्देशन Vijay और A.L Vijay ने किया है.
दरअसल, फ़िल्म 'Thalaivi' में Kangana तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं Jayalalitha की भूमिका निभाएंगी. यह Jayalalitha के अभिनेत्री से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर पर बनी है. इस फ़िल्म में Kangana के साथ दक्षिण के अभिनेता Arvind Swami भी नज़र आएंगे. इस फ़िल्म को साल के शुरुआत में रिलीज़ किया जाने वाला था. लेकिन Covid-19 की अवस्था के मद्देनजर फ़िल्म के रिलीज़ को अनिर्दिष्टकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कई राज्यों में मॉल्स, सिनेमाघर जैसे सार्वजनिक स्थान खुलने शुरू हुए हैं. इसी कारण फ़िल्म के मेकर्स ने कुछ दिन पहले फ़िल्म के नए पोस्टर के साथ इसके नए रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया.
गौरतलब है कि, 10 सितंबर को फ़िल्म के रिलीज़ के पहले एक विशेष कार्यक्रम होने वाला है. यह कार्यक्रम 4 सितंबर को चेन्नई में होगा. इस कार्यक्रम में फ़िल्म का एक गाना भी रिलीज़ किया जाएगा. चेन्नई में होने वाले इस कार्यक्रम के चर्चे लगातार हो रहे हैं. फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री भी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंच सकती हैं. Kangana के इस नए राजनैतिक ड्रामा फ़िल्म का प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
आने वाले समय की बात करें तो, Kangana Ranaut की कई बड़ी फिल्में कतार में हैं. जहां अभिनेत्री हाल ही में अपनी फ़िल्म 'Dhaakad' की शूटिंग पूरी कर के आई हैं. वहीं, अब उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'Tejas' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फ़िल्म में वे भारतीय वायुसेना की एक महिला पायलट की भूमिका में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Latest News: Javed Akhtar के मानहानि मामले में बुरी फंसी पंगा गर्ल, कोर्ट ने लगाई फटकार