Kangana Ranaut News: अभिनेत्री ने शेयर किया Prasoon Joshi का यह खूबसूरत गीत

Kangana Ranaut News: अभिनेत्री ने शेयर किया Prasoon Joshi का यह खूबसूरत गीत

भारत देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और सुबह से ही आसमान देशभक्ति के नारों से गुंजायमान है. नेता से लेकर अभिनेता तक, आज सभी ने देशवाससियों को इस ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया और टीवी स्‍क्रीन तक देशभक्‍त‍ि के गीतों से सजा हुआ है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता, Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn तक बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मगर इस बीच, अभिनेत्री Kangana Ranaut ने अपने प्रशंसकों के साथ Prasoon Joshi द्वारा गाया गया एक गीत साझा किया है.

आपको बता दें, कि Prasoon Joshi हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के गीतकार हैं. वहीं अपने बेबाक अंदाज़ और सामाजिक मुद्दों पर हमेशा आवाज़ उठाने के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री, Kangana Ranaut ने फ़िल्म ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’ का गाना शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में, Prasoon Joshi को यह गाना गाते हुए देखा जा सकता है.

गौरतलब है, कि इससे पहले अभिनेत्री Kangana Ranaut ने अपने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं थी. जहां इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लेते हुए, अभिनेत्री ने भारतीय सैनिकों की तिरंगा फहराते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

वहीं आपको यह भी बता दें, कि कल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर Kangana Ranaut ने एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, कि “हमारा पहला राष्टगान, इसका आनंद उठाएं”. इस वीडियो में आज़ादी से पहले की कुछ चुनिंदा वीडियो और तस्वीरें दिखाई गई थी. वहीं इस पोस्ट पर, Kangana Ranaut को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

अभिनेत्री Kangana Ranaut के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात की जाए, तो वह Razneesh Ghai द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘Dhaakad’ में नज़र आएंगी और यह फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होगी. इसके अलावा, अभिनेत्री के पास ‘Tejas’, ‘Tiku Weds Sheru’ और ‘Imli’ जैसी कई फ़िल्में भी हैं. आपको बता दें, कि Kangana Ranaut को आखिरी बार फ़िल्म ‘Thalaivii’ में देखा गया था. गौरतलब है, कि इस फ़िल्म में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, J. Jayalalitha के किरदार को निभाया था.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com