
उनका बेबाक अंदाज़ उन्हें विवादों में भी डाल देता है, मगर Kangana Ranaut हर विवाद का सामना करना बाखूबी जानती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने करियर का चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. 67वें National Film Awards के इस मौके पर, बेटी को पुरस्कृत होते देख अभिनेत्री की मां काफ़ी गर्वित और खुश दिखाई दे रहीं थीं. आपको बता दें, कि Kangana की माँ उनको प्यार से 'छोटू' बुलाती है.
दरअसल, सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 67वें National Film Awards का आयोजन किया गया था. जहां अभिनेत्री Kangana Ranaut को, अपनी दो फ़िल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. इस मौके पर अभिनेत्री के माता-पिता भी वहां मौजूद थे. बेटी को मंच पर पुरस्कृत होते देख Kangana की मां Asha Ranaut ने विक्ट्री साइन दिखाया और हाव-भाव से वह बेहद उत्साहित दिखीं. वहीं Kangana ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने माता-पिता के साथ तस्वीरें साझा की है. साथ ही एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा है, कि "मम्मी-पापा, आज मैं जो भी हूं आपकी बदौलत हूं. मैंने आपको बहुत तंग किया है लेकिन आपने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा. मेरे मम्मी-पापा बनने के लिए आपका शुक्रिया".
ऐसा देखा गया है, कि बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहती हैं. चाहे अपने परिवार के साथ बिताए खुशनुमा पलों की झलक हो या किसी विषय पर स्पष्ट पक्ष, अभिनेत्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करती नज़र आती हैं.
पिता से दूरियां होने के बावजूद अपनी मां के साथ, Kangana Ranaut का रिश्ता बेहद मज़बूत रहा है. अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ये बताती हैं, कि उनके जीवन के हर मोड़, हर संघर्ष में कैसे उनकी मां उनके साथ थी. इसके अलावा बड़ी बहन, Rangoli Chandel और भाई Akshit Ranaut के भी अभिनेत्री काफ़ी करीब हैं. हाल ही में, भाई की शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ और खूब जश्न मनाया था.
फ़िलहाल Kangana Ranaut के काम की बात करें, तो अभिनेत्री ने फ़िल्म 'Thalaivii' में अपने अभिनय से पूरे देश का दिल जीता था. वहीं अब वह जल्द ही फ़िल्म 'Dhaakad' में नज़र आएंगी.