Kangana Ranaut Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने मानहानि मामले का फैसला किया सुरक्षित, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

Kangana Ranaut Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने मानहानि मामले का फैसला किया सुरक्षित, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

अभिनेत्री Kangana Ranaut आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. उनके कई बार अपनी ही इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ मतभेद हुए हैं, जिसकी वजह से वे कई मुश्किलों का सामना कर रही हैं. इन्हीं सब के चलते, पिछले साल गीतकार और लेखक Javed Akhtar ने अभिनेत्री पर अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि के आरोप में केस कर दिया था. इस कोर्ट केस के बाद दोनों के वकीलों के बीच हर कचहरी में विवाद बढ़ते ही चले जा रहे हैं. 

अभिनेत्री Kangana Ranaut ने एक इंटरव्यू में गीतकार Javed Akhtar पर कई अपमानजनक टिप्पणियां की थीं.  जिसके कारण उन पर मानहानि का केस दर्ज हुआ. जुहू पुलिस को इस केस की जांच पड़ताल करने का जिम्मा सौंपा गया था. अब इस केस को मजिस्ट्रेट कोर्ट से हाई कोर्ट भेजा था, जिसके लिए अदाकारा ने पेश होकर गवाही दी थी.

इस केस के दौरान ही अभिनेत्री के वकील Rizwan Siddique, अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के तरीके को सही नही बताते हुए केस को बॉम्बे हाई कोर्ट तक ले गए थे. अभिनेत्री Kangana Ranaut ने अपनी दलील में बताया की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बिना किसी सबूत और गवाह के केवल जुहू पुलिस की बातों को मान कर अपना फैसला सुना दिया था. अभिनेत्री के अनुसार, ये कोर्ट की जिम्मेदारी है कि वो देखे की ये कैसे किसी एक पक्ष से भेदभाव न करे और दोनो के गवाहों की बातों पर ध्यान दे. पर इस केस में ऐसा नहीं किया गया था. जबकि Javed Akhtar के वकील Jay Bharadwaj ने हाई कोर्ट में बताया की ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ था और सभी पक्षों की दलीलें सुनी गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि जब कभी अभिनेत्री को बुलाया जाता वे कभी कोर्ट के सामने पेश नहीं होती थी. इस केस की अगली सुनवाई, जिसमें हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, उस तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com