आरआरआर में राम चरण और एनटीआर की फैन हुईं कंगना रनौत, आलिया भट्ट को किया नज़रअंदाज़

आरआरआर में राम चरण और एनटीआर की फैन हुईं कंगना रनौत, आलिया भट्ट को किया नज़रअंदाज़

निर्देशक एस.एस. राजमौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) दुनियाभर में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं अब इसे चाहने वालों की लिस्ट में, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी जुड़ गया है. हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली कंगना ने, शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एस.एस. राजमौली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' की बहुत प्रशंसा की.

फिल्म ‘आरआरआर’ की प्रशंसा करते हुए, कंगना रनौत ने फिल्म के निर्देशन से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक की जमकर तारीफ की है. वहीं दिलचस्प बात तो यह, है कि अभिनेत्री ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) का नाम लिया है, लेकिन उन्होंने कहीं भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ज़िक्र तक नहीं किया.

कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, कि “कल मैंने अपने परिवार के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ देखी. वैसे इस फिल्म को किसी भी प्रचार की ज़रूरत नहीं है. यह फिल्म पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. देशभक्ति की भावना से भरी हुई यह फिल्म, देश की संस्कृति, अस्मिता, गरिमा और एकता को बढ़ावा देती है. अच्छे कल्चर को बढ़ावा देती हुई यह फिल्म, जब भी कोई सच्चा भारतीय देखेगा तो वो यही चाहेगा, कि इसकी प्रशंसा में दो शब्द कहे.”

इस वीडियो में कंगना ने फिल्म के अनसंग हीरोज़ की भी तारीफ की है. इसके साथ ही, अभिनेत्री ने फिल्म के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद जी (K. V. Vijayendra Prasad) की तारीफ करते हुए कहा, कि “बाकी लोग स्क्रिप्ट 6 महीने, 2 साल, 5 साल या 10 साल में लिखते होंगे, लेकिन वो 15 दिन में ही लिख देते हैं. हम युवाओं की ज़रूरत है, कि हमारे पास ऐसे आदर्श हों, ताकि आगे चलकर इंडस्ट्री में ऐसे और लोग आएं.”

आपको बता दें, कि कंगना रनौत का एक वीडियो, जिसमें वह थियेटर से बाहर निकलते वक्त काफी खुश नज़र आ रही हैं, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जब अभिनेत्री थियेटर से बाहर निकलीं, तो उन्होंने रिपोर्ट्स को बताया, कि “नेशनलिज़्म मेरा फेवरेट सब्जेक्ट है. इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो एक फिल्म में होना चाहिए. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 3D में इतने दिनों बाद हमने यह फिल्म देखी, इसलिए आप लोग भी फिल्म को जाकर देखिए. लॉन्ग लिव राजामौली.”

गौरतलब है, कि 25 मार्च को रिलीज़ हुई एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ बाॅक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म अपने पहले हफ्ते में कुल 132.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com