
अपने बयानों के कारण हमेशा खबरों में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut ने एक बार फिर अपने विचारों से तहलका मचा दिया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें, कि Kangana Ranaut का यह वीडियो उनके भीख में मिली आज़ादी वाले बयान की सफाई देने के बाद आया है. शेयर किए गए वीडियो में लंदन में हुई एक काॅंफ्रेंस में शक्तियों के हस्तांतरण पर बात की गई है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए Kangana Ranaut ने लिखा, "रक्षा मंत्री A.V. Alexander के द्वारा बोले जा रहे बयान पर गौर करें. #AzadiKaAmritMahotsav." आपको बता दें, कि इससे पहले Kangana Ranaut के द्वारा आज़ादी पर दिए गए बयान से उन्हें कई लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी थी. वहीं लोगों द्वारा अभिनेत्री को Padma Shri पुरस्कार लौटाने की मांग भी हुई थी.
Kangana Ranaut ने अपनी स्टोरी इंस्टाग्राम पर Mahatma Gandhi और Netaji Subhash Chandra Bose का ज़िक्र किया है. स्टोरी शेयर करते हुए Kangana ने लिखा, "एक वह जिन्होंने आज़ादी को पाने के लिए. खुद को देश के किए कुर्बान कर दिया. उनके इसी साहस से हमे आज़ादी मिली है और एक वो हैं, जिन्होंने हमे यह सिखया की अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर मारे, तो तुम अपना दूसरा गाल भी आगे कर दो. इससे हमे आज़ादी नहीं मिल सकती, इससे हमे सिर्फ भीख मिल सकती है."
Kangana Ranaut ने आगे कहा, कि "Mahatma Gandhi ने कभी भी Netaji Subhash Chandra Bose और Bhagat Singh का साथ नहीं दिया. ऐसे कई सबूत हैं, जिससे यह साबित होता है, कि Mahatma Gandhi इन दोनों को फांसी देने के पक्ष में थे. अब यह आप लोगों पर है, कि आप किसे अपना हीरो मानते हैं. हर किसी को यह जानने की ज़रूरत है, कि इतिहास में क्या हुआ है."