
एस. एस राजामौली (S.S Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'आरआरआर' (RRR) में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले दक्षिण के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरु करेंगे. खबरों की मानें, तो अभिनेता फरवरी में अपनी 30वीं फिल्म (NTR30) की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं.
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म एक रिवेंज ड्रामा होगी. फ़िल्म की कहानी को लेकर सभी जानकारियों को गुप्त रखा गया है. वहीं फिल्म की टैगलाइन कुछ इस प्रकार रखी गई है, "जब साहस बीमारी में बदल जाता है ... तब डर ही एकमात्र इलाज है." आपको बता दें, कि जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा (Koratala Siva) करने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) अभिनीत फ़िल्म 'आचार्य' (Acharya) का निर्देशन भी किया था.
फिल्म का निर्माण एनटीआर आर्ट्स (NTR Arts) और युवसुधा आर्ट्स (Yuvasudha Arts) के बैनर तले हरि कृष्ण के. (Hari Krishna K.) और सुधाकर मिकिलिनेनी (Sudhakar Mikkilineni) द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा, इस फिल्म को नंदमुरी कल्याण राम (Nandamuri Kalyan Ram) द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) फ़िल्म का संगीत तैयार करेंगे. रविचंदर इससे पहले कमल हासन की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम' (Vikram) का संगीत भी तैयार कर चुके हैं. इसके साथ ही, फिल्म में कोरियोग्राफ़ी आर. रत्नवेलु (R. Rathnavelu) द्वारा की जाएगी. फ़िल्म के शीर्षक को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म के 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने की खबरें आ रही हैं. फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज़ होगी, जिसे सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में डब किए जाने की संभावना है.
इसके अलावा, जूनियर एनटीआर के फिल्म निर्माता प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने की भी खबरें आ रही हैं. प्रशांत नील ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें साल 2018 की 'के.जी.एफ: चैप्टर 1' (KGF Chapter 1) और साल 2022 में आई 'के.जी.एफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने तुनिषा शर्मा मौत के मामले में प्रधानमंत्री से की ये अपील