
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, एक बार फिर से अपनी एक्शन फ़िल्म के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. आज अभिनेता ने अपनी नई फ़िल्म, ‘Tehran’ का भी ऐलान कर दिया, जो एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फ़िल्म होगी. गौरतलब है, कि इससे पहले भी अभिनेता कई एक्शन फ़िल्मों में दमदार अभिनय करते दिख चुके हैं.
वहीं सिर्फ जॉन अब्राहम की ही फ़िल्म अगले साल 2023 में रिलीज़ नहीं हो रही है. बल्कि उनकी कड़ी टक्कर अगले साल, रितिक रौशन और रणबीर कपूर से होने वाली है. इसके अलावा, अभिनेता को अपनी इस फ़िल्म ‘Tehran’ से काफ़ी उम्मीद होगी क्योंकि उनकी पिछली फ़िल्म, Satyameva Jayate 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी.
बात ‘Tehran’ की करें, तो इस फ़िल्म का निर्देशन अरुण गोपाल द्वारा किया जाएगा. वहीं यह फ़िल्म, 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस को रिलीज़ की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘Fighter’ भी इसी दिन रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में दीपिका और ऋतिक पहली बार साथ नज़र आएंगे और यह फ़िल्म भी एक्शन से भरपूर है.
इसके अलावा, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की एक फ़िल्म भी लाइन में है, जो इसी दिन रिलीज़ हो सकती है. हालांकि इस फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ने आपनी आगामी फ़िल्म की काफी हद तक शूटिंग पूरी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह फ़िल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है.
वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम की फ़िल्म की बात करें, तो ‘Tehran’ सत्य घटना पर आधारित है. ‘Tehran’ के अलावा, John के पास और भी कई बड़ी फ़िल्में हैं. वहीं इस साल अभिनेता की 3 बड़ी फ़िल्मों के रिलीज़ होने की संभावना है, जिनमें ‘Attack’, ‘Ek Villain 2’ और ‘Pathan’ जैसी फ़िल्में शामिल है. फ़िल्म का निर्माण, मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है. गौरतलब है, कि इससे पहले मैडॉक फ़िल्म्स ने ‘Badlapur’, ‘Stree’, ‘Bala’, और ‘Mimi’ जैसी कुछ यादगार ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं हैं.