जॉन अब्राहम ने पूरी की ‘तेहरान’ फिल्म की शूटिंग, शेयर किया मज़ेदार वीडियो

जॉन अब्राहम ने पूरी की ‘तेहरान’ फिल्म की शूटिंग, शेयर किया मज़ेदार वीडियो

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फ़िल्म ‘तेहरान’ (Tehran) की जब से घोषणा हुई है, तभी से उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. दिनेश विजान (Dinesh Vijan) द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी नज़र आएँगी. वहीं जॉन अब्राहम ने आज एक मज़ेदार वीडियो शेयर करते हुए, इसकी शूटिंग पूरी होने की घोषणा की. इस वीडियो में फ़िल्म के सभी कलाकारों का अलग लुक दिख रहा है.

शनिवार को जॉन अब्राहम ने फ़िल्म ‘तेहरान’ की पूरी टीम के साथ, क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए लिखा, "#तेहरान की शूटिंग खत्म! इसे इतना शानदार शूट अनुभव बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद। इसे आप सभी के तक लाने का इंतज़ार नहीं कर सकता.” इस वीडियो में फ़िल्म ‘तेहरान’ के सभी मुख्य कलाकारों को आखिरी बार क्लैपबोर्ड बजाते हुए देखा जा सकता है. जहां वीडियो में जॉन भारी दाढ़ी के साथ एक अलग अंदाज़ में दिखे. वहीं मानुषी छिल्लर छोटे बालों के साथ, एक नए लुक में नज़र आईं.

जानकारी के लिए बता दें, कि फ़िल्म ‘तेहरान’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फ़िल्म की शूटिंग पूरी तरह से ग्लासगो, मुंबई और दिल्ली में की गई है. वहीं यह फ़िल्म मानुषी छिल्लर की दूसरी फ़िल्म है. उन्होंने फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) के साथ अपना डेब्यू किया था. फ़िल्म ‘तेहरान’ बेक माई केक फिल्म्स (Bake My Cake Films) के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन (Maddock Films Production) के बैनर तले बनी है. इसका निर्देशन अरुण गोपालन (Arun Gopalan) ने किया है, जिसे रितेश शाह (Riteish Shah) और आशीष प्रकाश वर्मा (Ashish Prakash) ने लिखा है. वहीं यह फ़िल्म दिनेश विजान, शोभना यादव (Shobhna Yadav) और संदीप लेज़ेल (Sandeep Leyzell) द्वारा निर्मित है.

जॉन अब्राहम के काम की बात करें, तो अभिनेता जल्द ही बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) में नज़र आएँगे. फ़िल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में हैं, जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, उनके पास ‘हाउसफ़ुल 5’ (Housefull 5) और ‘तारिक’ (Tariq) जैसी फ़िल्में भी हैं.

Image Source

यह भी पढ़ें: निक जोनास के नाम की मेहंदी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने मनाया करवा चौथ, फैंस को भेजीं शुभकामनाएं

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com