
हर साल की तरह इस साल भी कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) की धूम चारों तरफ सुनाई दे रही है. आपको बता दें, कि यह 75वां कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. वहीं इस साल कान्स में जूरी मेम्बर का हिस्सा बनी बॉलीवुड अदाकारा, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रेड कार्पेट पर साड़ी में अपनी पहली झलक दिखाई और उनके इस खूबसूरत लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. गौरतलब है, कि यह फ़िल्म फेस्टिवल भारत के लिए बेहद खास साबित हो रहा है, जहां देश पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर (Country of Honor) के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा. इस फ़िल्म फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2022 में इस साल 6 भारतीय फ़िल्म दिखाई जाएगी. इन फिल्मों में आर माधवन (R Madhavan) की ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry The Nambi Effect), निखिल महाजन (Nikhil Mahajan) की ‘गोदावरी’ (Godavari), अचल मिश्रा (Achal Mishra) की ‘धुइन’ (Dhuin), शंकर श्रीकुमार (Shankar Sri Kumar) की ‘अल्फा बीटा गामा’ (Alpha Beta Gamma), बिस्वजीत बोरा (Biswajeet Bora) की ‘बूम्बा राइड’ (Boomba Ride) और जयराज (Jairaj) की ‘ट्री फुल ऑफ पैरेट्स’ (Tree Full of Parrots) को शामिल किया गया हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इस बार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार उतरी हैं. जहां उर्वशी ने सफेद रंग के वन-शोल्डर गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया, तो तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं.
आपको बता दें, कि कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2022 में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबको घायल करती नज़र आ रही. इसके साथ ही, तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर कान्स लुक शेयर किया है. इस फोटो में तमन्ना मोनोक्रोम बॉडी हगिंग ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में नज़र आईं और उसके साथ उन्होंने डायमंड के ईयररिंग्स भी पहने हुए हैं.
वहीं कान्स से अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भी लुक सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री खूबसूरत अटायर में दिखाई दे रही हैं. इवेंट में वह सफेद रंग के गाउन में नज़र आईं, जिसके साथ उन्होंने ईयररिंग्स और ब्रेसलेट भी कैरी किया था. वहीं पूजा हेगड़े भी फ्रांस में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2022 के लिए पहुंच चुकी हैं और वह जल्द ही, रेड कारपेट पर जलवा बिखेरती नज़र आएंगी.
पूजा और तमन्ना के अलावा, 75वें कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में भारतीय डेलिगेट से रिकी केज (Ricky Kej), वाणी त्रिपाठी (Vani Tripathi), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), ए आर रहमान (A. R. Rahman), आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), शेखर कपूर (Shekhar Kapur) और फोक सिंगर मामे खान (Mame Khan ) भी शरीक हुए हैं.