ऋतिक रोशन या दिलजीत दोसांझ? कौन है कंगना रनौत का पसंदीदा अभिनेता

ऋतिक रोशन या दिलजीत दोसांझ? कौन है कंगना रनौत का पसंदीदा अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब से ट्विटर पर वापसी की है, तभी से वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री जो अपने तीखे बयानों के लिए जानी जाती हैं, वह आए दिन कोई न कोई ऐसा ट्वीट कर ही देती हैं, जो खूब लाइमलाइट बटोरता है. इस बार, अभिनेत्री के निशाने पर एक बार फिर उनके पूर्व प्रेमी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आए हैं. 

दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की ही तरह ट्विटर पर #AskKangana सेशन शुरू किया था. इस दौरान, एक यूज़र ने क्वीन कंगना से पूछा, कि ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से कौन सा अभिनेता उनका पसंदीदा है. इसी के जवाब में कंगना ने कहा, “मुझे लगता है कि एक एक्शन करता है और दूसरा गाने के वीडियो बनाता है. ईमानदारी से कहूं, तो मैंने उन्हें कभी एक्टिंग करते नहीं देखा. इसका जवाब मैं तभी दे सकती हूं, जब किसी दिन मैं उन्हें एक्टिंग करते देखूं. अगर ऐसा कुछ होता है तो मुझे बताएं धन्यवाद #askkangana.”

जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ 4 से 5 साल पहले कंगना ने ऋतिक रोशन पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं, कंगना ने ऋतिक के साथ हुई उनकी बातचीत के ईमेल को लेकर अभिनेता के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. अभिनेत्री का कहना था, कि वह और ऋतिक एक दूसरे को डेट करते था. 

यहाँ पढ़ेंः वीकेंड पर भी फीकी पड़ी ‘शहज़ादा’, महज़ 7 करोड़ का किया कलेक्शन

इसी बीच, अपने #AskKangana सेशन के दौरान कंगना ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भी जमकर तारीफ़ की. जब एक फ़ैन ने उनसे ‘शहज़ादा’ (Shehzada) स्टार के बारे में उनके विचार पूछे, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, "कार्तिक स्वयं बनाया गया है और वह अपने खुद के रास्ते पर चलता है, वह किसी शिविर या समूह का हिस्सा नहीं है, वह शांत रहता है." इसी दौरान, एक अन्य फैन ने उनसे ‘बाहुबली’ (Baahubali) स्टार प्रभास (Prabhas) के बारे में पूछा. इस पर अभिनेत्री ने कहा, "प्रभास के घर में अब तक का सबसे अच्छा खाना है ... और वह एक अद्भुत मेज़बान हैं."

कंगना रनौत अब जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ में नज़र आएंगी, जहां वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), सतीश कौशिक (Satish Kaushik), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) भी नज़र आएंगे. 


Image Source

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com