Hrithik Roshan: सुपरहिट तमिल फिल्म, Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में Saif Ali Khan के साथ आएंगे नज़र

Hrithik Roshan और Saif Ali Khan एक साथ Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में आयेंगे नज़र
Hrithik Roshan और Saif Ali Khan एक साथ Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में आयेंगे नज़र

साउथ की कई फिल्मों के रिमेक बॉलीवुड में बन चुके हैं. इन रीमेक्स में से कई फिल्में बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर भी रही हैं. एक और तमिल हिट का हिंदी रीमेक ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है. Hrithik Roshan और Saif Ali Khan इस फिल्म में साथ काम करेंगे. यह फिल्म, साउथ इंडियन सुपरहिट, Vikram Vedha का हिंदी रीमेक होगी. ओरिजनल तमिल  फिल्म, साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म के अंदर मुख्य किरदार Vijay Sethupathi और R. Madhavan ने निभाया था.

आपको बता दें, कि Vikram Vedha, तमिल सिनेमा की अब तक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहली फ़िल्म Bahubali 2 है. इस फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु राज्य में ही 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि पूरी दुनिया में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था. Vijay sethupathi, तमिल सिनेमा के काफी जाने माने अभिनेता हैं. वहीं, R.Madhvan, तमिल और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्रीज़ में काम कर चुके हैं. 

Hrithik Roshan ने अपनी पिछली हिट फ़िल्म, Super 30 के बाद अब तक किसी और फिल्म में काम नहीं किया है. अब देखना होगा, कि Hrithik Roshan साउथ की दमदार फ़िल्म के हिन्दी रीमेक को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पायेंगे या नहीं. वहीं Saif Ali Khan आखिरी बार फिल्म, Tanhaji में देखे गए थे. हालांकि, इस फ़िल्म में वह लीड रोल में नहीं थे. क्रिटिक्स ने फिल्म की सफलता का कारण Saif को नहीं बल्कि, Ajay Devgan को माना था. यह देखना दिलचस्प होगा, कि अपने करियर के इस मुश्किल पड़ाव के बीच ये दोनों अभिनेता दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं. 

Vikram Vedha के हिन्दी रिमेक का डायरेक्शन भी Pushkar-Gayathri ही करेंगे. उन्होंने ही ओरिजनल फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. फिल्म की शूटिंग, शुरू हो चुकी है. इस फ़िल्म के 30 सितंबर 2022 को थिएटर में रिलीज होने की उम्मीद है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com