Ali Fazal New Movie: Death On The Nile में निभाएंगे ‘द कज़िन’ का किरदार, शेयर किया टीज़र

Ali Fazal New Movie: Death On The Nile में निभाएंगे ‘द कज़िन’ का किरदार, शेयर किया टीज़र

बाॅलीवुड फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके Ali Fazal, आजकल अपनी आने वाली हॉलिवुड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फ़िल्म ‘Death On The Nile’ 11 फरवरी, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. वहीं फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है, जिसमें अभिनेता के किरदार को लेकर उनके फैंस काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

Ali Fazal ने अपनी हॉलिवुड फ़िल्म ‘Death On The Nile’ का एक टीज़र वीडियो, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अपने दोस्तों को करीब रखें और मुझे फ़िल्म ‘Death On The Nile’ में कज़िन के किरदार में देखें, 11 फरवरी को.”

Amazon Prime Video की लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘Mirzapur’ में गुड्डू भईया का किरदार निभाने वाले Ali Fazal, फ़िल्म ‘Death On The Nile’ में Andrew Katchadourian का किरदार निभाएंगे. इस फ़िल्म में उनके साथ, हाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी नज़र आएंगी. इनमें ‘Wonder Woman’ यानी Gal Gadot, Russell Brand और Tom Bateman जैसे नाम शामिल हैं.

फ़िल्म ‘Death On The Nile’ का निर्देशन Kenneth Branagh ने किया है, जो इस फ़िल्म में एक अहम किरदार भी निभाएंगे. आपको बता दें, कि पहले इस फ़िल्म को साल 2020 में रिलीज़ किया जाना था, मगर कोरोना की परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

Ali Fazal के काम की बात करें, तो अभिनेता की आने वाली फ़िल्म ‘Death On The Nile’ के अलावा भी वह हाॅलीवुड की एक और फ़िल्म ‘Kandahar’ में भी नज़र आएंगे. उन्होंने हाल ही में इस फ़िल्म की शूटिंग पुरी की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं अगर उनकी आने वाली फ़िल्म ‘Death On The Nile’ की बात करें, तो इस फिल्म में भारतीय दर्शकों और खासकर Ali Fazal के फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलेगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com