जानें इस हफ्ते कौन-कौन सी बॉलीवुड मूवी ओटीटी और थिएटर में हुई रिलीज

जानें इस हफ्ते कौन-कौन सी बॉलीवुड मूवी ओटीटी और थिएटर में हुई रिलीज

मार्च के इस महीने में, बॉलीवुड(Bollywood) में कई अलग-अलग तरह की फिल्में बड़े पर्दे तथा ओटीटी (OTT) पर प्रकाशित हुई. इनमें से कुछ मूवी जैसे ‘पठान’ (Pathaan) और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkar) ने बॉलीवुड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर कई करोड़ों का बिजनेस किया. तो वहीं दूसरी ओर, कुछ फिल्में जैसे ‘मिसेज चैटर्जी एंड नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee and Norway), लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति दर्ज नहीं करवा पाई.

अगर आप बॉलीवुड की नई रिलीज मूवी ज्विगाटो (Zwigato) के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसे भी पढ़ें -

यह भी पढ़ें: Zwigato Latest Update: ओड़ीसा सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का किया ऐलान

इस हफ्ते बॉलीवुड अपनी और भी कई सारी फिल्में थिएटर तथा बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज करने जा रहा है. इन फिल्मों के नाम तथा उनसे जुड़ी जानकारी नीचे पढ़ें -

1.पठान (Pathaan)- जनवरी में रिलीज की गई, पठान मूवी ने इन 2 महीनों के अंदर बॉलीवुड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके 1046 करोड़ जितनी कमाई की. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की यह कम बैक मूवी उनके करियर की सबसे बेहतरीन मूवी में से एक साबित हुई. फिल्म के इतने बेहतरीन रिस्पांस के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने यह फैसला लिया, कि वह इस मूवी को 22 मार्च को अमेजॉन प्राइम पर भी रिलीज करेंगे. शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तथा जॉन अब्राहम(John Abraham) ने भी इस मूवी में अपनी बेहतरीन अदाकारी निभाई है.

2. चोर निकल के भागा (Chor  Nikal ke Bhaga) - अजय सिंह (Ajay Singh) द्वारा डायरेक्टेड यह मूवी 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस मूवी में लीड रोल अदा कर रही हैं, यामी गौतम (Yami Gautam) और साथ ही सनी कौशल (Sunny Kaushal) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) मूवी में देखे जाएंगे. 

मूवी की कहानी कुछ इस तरह है, एक फ्लाइट अटेंडेंट अपने बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर हीरों की चोरी के मिशन पर है. लेकिन पूरी परिस्थिति तब बदल जाती है जब उनका हवाई जहाज हाईजैक कर लिया जाता है.

3. कंजूस मक्खीचूस (Kanjoos Makkhichoos) - विपुल मेहता (Vipul Mehta) द्वारा डायरेक्टेड यह मूवी 24 मार्च को जी5 पर रिलीज हुई है. इस मूवी में कुणाल खेमू (Kunal khemu), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi), पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) जैसे कई बेहतरीन अदाकारों ने काम किया है. 

वैसे तो यह एक कॉमेडी मूवी है, जिसमें एक कंजूस आदमी का चरित्र दिखाया गया है, जो अपने माता पिता को तीर्थ पर भेजने के लिए दिलों जान से पैसे जमा करता है. लेकिन किस्मत उसके साथ कुछ ऐसा खेल खेलती है कि बाढ़ के कारण उसके दोनों माता-पिता का देहांत हो जाता है. बाद में वो कैसे इस करप्ट सिस्टम से अपने पैसे निकलवाता है, ये जानने के लिए देखें पूरी मूवी.

4. भीड़ (Bheed) - अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की यह मूवी 24 मार्च को थियेटर में रिलीज की गयी है, जिसमें राजकुमार राव (Rajkumar Rao), भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar), पंकज कपूर (Pankaj Kapoor), दीया मिर्जा (Dia Mirza) जैसे बड़े-बड़े एक्टरों ने काम किया है. यह मूवी पूरी तरह से कोरोना (Corona) के बाद की माइग्रेशन स्थिति में आई समस्याओं पर आधारित है. इस मूवी को देखने के बाद आपको थोड़ा बहुत कोरोना के समय के माइग्रेशन की परिस्थिति का अंदाजा होगा.


Image Source


यह भी पढ़ें: धड़क से मिली तक, जान्हवी कपूर के जन्मदिन पर देखें उनकी ये 5 शानदार फिल्में

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com