Sunny Leone Birthday: Happy Birthday Sunny Leone: जानिए 5 बार जब अभिनेत्री ने साहस दिखा कही अपने दिल की बात

IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USEABollywood actress Sunny Leone looks on from the stage during the launch of People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) newest vegan fashion and campaign at the Lakmé Fashion Week 2020 Summer/Resort fashion show in Mumbai on February 13, 2020. (Photo by Sujit Jaiswal / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE -- (Photo by SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)
IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USEABollywood actress Sunny Leone looks on from the stage during the launch of People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) newest vegan fashion and campaign at the Lakmé Fashion Week 2020 Summer/Resort fashion show in Mumbai on February 13, 2020. (Photo by Sujit Jaiswal / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE -- (Photo by SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)

अभिनेत्री के 40वें जन्मदिन पर जानिए उनकी बॉलीवुड में आने से लेकर एडॉप्शन तक के 5 बड़े बयान 

सनी लियोन जिनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, कनाडा में एक सिख परिवार में जन्मी हैं और आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं। सनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से की थी, जिसके बाद सनी ने अपने अभिनय से लाखों फैन बनाए। सनी को अक्सर लोगों की परवाह किए बिना अपने दिल की बात बताते हुए देखा गया है। वहीं आज सनी लियोनी के जन्मदिन पर जानिए 5 बार जब अभिनेत्री ने साहस दिखाकर अपने दिल की बात कही।

सनी लियोन का बॉलीवुड में अब तक का करियर काफी मुश्किल भरा रहा है, लेकिन इसके बावजूद अभिनेत्री ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपने दिल की सुनी। बिग बाॅस और स्प्लिट्स विला से चर्चा में आई सनी अपनी पहचान एक खुबसूरत व प्यारी व्यक्ति के रूप में बना चुकि हैं। आइए आज अभिनेत्री के 40वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी बॉलीवुड में आने से लेकर एडॉप्शन तक के 5 बड़े बयान।

बॉलीवुड

सनी लियोनी ने अपने फिल्मी करियर के अपने शुरुआती दिनों के बारे में कहा था, 'जब मैं पहली बार यहां आई थी, तब कोई मुझसे बात तक नहीं करता था। पर मैं उन्हें दोष नहीं दूंगी। यहां हर दिन कई लोग फिल्मों में एक ब्रेक के लिए आते हैं'।

महिलाओं पर केंद्रित फिल्में

बॉलीवुड में महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की संख्या की कमी पर सनी लियोनी ने कहा, 'मैं जितनी भी फिल्में करती हूं वह सब महिलाओं पर केंद्रित या महिलाओं द्वारा बनी होती हैं, तो मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। जहां तक मजबूत महिला किरदार निभाने की बात है, मुझे लगता है ये कहानी पर ज्यादा निर्भर करता है।'

बुलिंग

अपने साथ हुई बुलिंग के बारे में खुलकर बताते हुए सनी ने कहा, 'हमें दूसरों को बुलि न करने के कड़े प्रयासों पर काम करना चाहिए और उन्हें वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा हम खुद के लिए चाहते हैं। साथ ही अपने लिए खड़ा होना चाहिए, क्योंकि आमतौर पर बुलि करने वाले डरपोक होते हैं'।

एडॉप्शन

अपने पहले बच्चे को अडॉप्ट करने पर सनी ने कहा, 'निशा को यह जानना होगा कि उसकी मां ने उसे छोड़ा नहीं है। मैं उसकी असली मां नहीं हूं, पर मैं उससे जुड़ी हूं'।

कोविड 19

कोविड महामारी में अपने परिवार से दूर मजदूरों को खाना बांटते हुए सनी ने सोशल मीडिया पर कहा, 'मास्क के साथ बाक्स बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन इस समय सुरक्षा, आराम से ऊपर है'।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com