
बाॅलिवुड की बोल्ड व खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक Disha Patani, सोशल मीडिया पर अपनी हाॅट तस्वीरों के लिए काफी चर्चित रहती हैं. इंस्टाग्राम पर 44.3 मिलियन की बड़ी फैन फाॅलाइंग वाली ये अभिनेत्री, अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगो का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. चाहे फिर वह उनके रेड कार्पेट लुक्स हों, या समुद्र के किनारे उनकी हाॅट बिकनी मे तस्वीरें. उनका हर लुक देखने लायक होता है. आज बाॅलिवुड की यह बोल्ड ब्यूटी अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खुशी के मौके पर हम आपके लिए, अभिनेत्री की 5 सबसे हाॅट फोटोज़ लेकर आये हैं. जिन्हें देख कर आप भी अभिनेत्री की खूबसूरती से अपनी आंखें नहीं हटा पाएंगे. तो आइए एक नजर डालते हैं इन फ़ोटोज़ पर
पिछले साल 16 दिसंबर,2020 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस तस्वीर में Disha बेहद ही हाॅट लग रही हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर में एक पिंक रंग की बाॅडीकाॅन ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस के साथ साथ उन्होंने एक प्यारा सा नेकलेस भी पहना है. इस लुक को उन्होंने एक हल्के पिंक रंग और ब्लैक स्ट्रैप के Louis Vuitton के स्लिंग बैग के साथ पूरा किया है. इस तस्वीर में अभिनेत्री अपने बालों को छू रही हैं और पोज करते हुए नीचे की ओर देख रही हैं. उनके चेहरे पर हल्की धूप से उनकी खूबसूरती और भी उभर कर सामने आ रही है.
साल 2020 की फिल्म 'Malang' के प्रोमोशन के लिए Disha Patani ने कई खूबसूरत व हाॅट ड्रेस पहनी थी. लेकिन इन सब में से अभिनेत्री की ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस हमारी सबसे पसंदीदा रही. अभिनेत्री की यह ब्लैक ड्रेस, एक स्ट्रैपलेस गाउन है. जिसमें एक लंबा साइड स्लिट है. स्लिट की तरफ एक नेट है और साथ ही एक गोल्डन रंग का फूल भी है. अभिनेत्री ने इस लुक को डाएमंड इयररिंग और स्मोकी आई मेकअप के साथ पूरा किया. वाकई, अभिनेत्री का यह लुक अनके अब तक के बेस्ट लुक्स में से एक है.
अभिनेत्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कई अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड्स का प्रमोशन करते नजर आती हैं. इनमें से एक ब्रैंड Calvin Klein भी है. Calvin Klein के लिए नीली बिकनी में किये गए फोटोशूट से अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर आग लगा दी थी. फोटो में अभिनेत्री एक बाथरुम के बाहर Calvin Klein की नीली बिकनी में पोज देती नजर आ रही हैं. जिसमें वह बहुत ही बोल्ड और हॉट लग रही हैं.
अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में अभिनेत्री ने अपने भारतीय पारंपरिक ड्रेस में कई फोटो पोस्ट किए थे. जिनमें से उनका ऑफ व्हाइट लहंगा हमारी आंखों में बस गया है. 'Baaghi' अभिनेत्री ने अपनी दोस्त की शादी के लिए डिजाइनर Falguni Shane का ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था. चमकीले मोतियों से सजे इस लहंगे का ब्लाउज स्ट्रैपलेस था. साथ ही, इसके दुपट्टे में झालर लगे थे. इस ड्रेस में अभिनेत्री किसी परी से कम नहीं लग रही थी.
वैसे तो Disha Patani अपने बिकनी लुक्स के लिए काफी चर्चित रहती हैं और उनके सभी बिकनी लुक्स लाजवाब होते हैं. ऐसे ही अभिनेत्री के एक और लाजवाब लुक ने सबकी बोलती बंद कर दी. जब उन्होंने एक न्यूड और ब्लैक लेस वाले स्विमसूट में तस्वीर पोस्ट की. उनका यह स्विमसूट काफी बोल्ड था और वह भी इसमें काफी हाॅट लग रही थी.