
भारत के टाॅप यूट्यूबर और स्ट्रीमर, Ajay Nagar यानी CarryMinati, यूट्यूब की दुनिया में काफी बड़ा नाम बन चुके हैं. अपनी मजेदार रोस्ट वीडियो के लिए मशहूर इस यूट्यूब स्टार के आज 30 मिलीयन से भी अधिक फाॅलोअर हैं. Faridabad के रहने वाले Ajay Nagar, केवल अपनी रोस्ट वीडियो के लिए ही चर्चित नहीं रहते. Ajay अपनी गेमिंग और पैरोडी वीडियो के लिए भी खूब जाने जाते हैं. पिछले साल 2020 में Forbes 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले यूट्यूबर का आज 22वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर आइए देखते हैं उनकी कुछ मशहूर रोस्ट वीडियोज़.
क्या आपको Gurmeet Ram Rahim Singh याद है, जो खुद को धर्मगुरु कहता था? साल 2007 में इस धर्मगुरु की गिरफ्तारी के बाद Ajay Nagar ने उस पर यह वीडियो बनाया था . कई बड़े-बड़े सेलेब्स को रोस्ट करने वाले यूट्यूबर ने इस धर्मगुरु को कैसे रेस्ट किया होगा इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं. इस बेहद ही मजेदार वीडियो को अबतक 27 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.
साल 2019 का यह वीडियो काफी पाॅपुलर हुआ था. CarryMinati ने वीडियो में TikTok पर किसी भी तरह का वीडियो बना रहे लोगों की बात की थी. या ये कहें की उन्हें अपने अंदाज में खूब रोस्ट किया था. इस मजेदार वीडियो को करीब 59 मिलीयन लोग देख चुके हैं. जिनमें से 4 मिलियन से अधिक लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. इस वीडियो के बाद यूट्यूबर को रोस्ट करने के लिए एक चर्चित TikToker, Amir siddiqui ने भी एक वीडियो निकाला था. यूट्यूबर और TikToker के बीच की बहस इतनी बढ़ गई, कि यूट्यूबर ने साल 2020 में एक विवादित वीडियो 'Youtube Vs TikTok: The End' बनाई. इस वीडियो को Cyber Bullying की शिकायत के बाद यूट्यूब ने डिलीट कर दिया था.
साल 2019 के इस विवादित वीडियो को शायद ही कोई भूला होगा. दूनिया के टाॅप यूट्यूबर, Pewdiepie को रोस्ट करके Carry उस साल यूट्यूब इंडस्ट्री में सबसे चर्चित चेहरा बन गया था. इस वीडियो ने काफी धूम मचाई. दोनों यूट्यूबर उस साल बहुत ट्रेंड हुए. इसके बाद Pewdiepie ने भी भारतीय यूट्यूबर को जवाब देने के लिए एक वीडियो निकाली. दोनों का यह विवाद कुछ समय तक चलता रहा.
Film The Flare
उफ्फ, हम सभी जानते हैं कि बाॅलिवुड के अवाॅर्ड समारोह कितने बोरिंग होते हैं. पिछले साल 2020 को आए इस बीडियो में Carry ने बुरी तरह से इन अवाॅर्ड समारोह की बैंड बजा दी थी. बाॅलिवुड सेलेब्स से लेकर उनके लुक्स तक इस यूट्यूबर ने एसे मजेदार पंचलाइन दिए हैं. जिसे सुन कर आप भी सीटि बजा देंगें.
Land Of Bigg Boss
भारत के सबसे चर्चित रिएलिटि शो, Bigg Boss को भी Carry ने इस साल खूब रोस्ट किया. शो के कंटेस्टेंट से लेकर शो के होस्ट व बाॅलिवुड के भाईजान, Salman Khan तक को उन्होंने अपने अंदाज में रोस्ट किया. Salman Khan की फिल्मों से लेकर उनका विवादित हिट एंड रन केस, सभी को इस वीडियो में मजेदार पंचलाइन के साथ दिखाया है. वीडियो इसी साल रिलीज हुआ है और अब तक 52 मिलीयन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.