
पिछले साल भारत में Pubg mobile India के बैन होने के बाद से ही Krafton इस खेल का एक नया अवतार Battleground mobile India नाम से लॉन्च करना चाह रहा है.इस गेम को Pubg mobile India का भारत में कमबैक कहा जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री, Ninong Ering ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर Pubg mobile India के कमबैक अवतार Battleground mobile India को बैन करने का अनुरोध किया है.
Battleground mobile India को बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने कहा है कि इसे भारत सरकार की सुरक्षा नीतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लेकिन Krafton और चाइनीज कंपनी Tencent का एग्रीमेंट नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
Krafton का दावा है कि भारत में वितरण करने के लिए चाइना की कंपनी Tencent के साथ किया हुआ एग्रीमेंट तोड़ दिया गया है. हालांकि, Tencent और Krafton का एग्रीमेंट, पूरे विश्व में PUBG को वितरित करने का है.
भारत के अलावा चीन की सरकार ने भी PUBG को बैन कर दिया था. जिसके बाद Tencent ने चीन में PUBG का नया वर्जन Peacekeeper Elite के नाम से लांच किया था.
कुछ सूत्रों के मुताबिक, Battleground mobile India का सोर्स कोड भी बहुत हद तक Peacekeeper Elite से मिलता है. जिस प्रकार चाइना के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर PUBG का नया रूप लॉन्च किया गया था. वैसे ही अब भारत में भी Krafton इसका नया संस्करण लांच करने जा रहा है. जबसे Krafton ने Pubg mobile India को लॉन्च करने का फैसला किया है, तब से उसने Peacekeeper Elite से मिलती जुलती कई सारी सुविधाओं को Battleground mobile India में भी डाला है.